Lok Sabha Election 2019: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया- ए (RPI-A) और अन्य दो छोटे राजनीतिक संगठनों ने रविवार को कोल्हापुर में अगले महीने से होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अपनी पहली संयुक्त रैली की। इस रैली में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा- देश चलाने के लिए 56 पार्टियां नहीं बल्कि 56 इंच का सीना चाहिए।

एनसीपी पर किया तीखा वार: देवेंद्र फडणवीस और शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस सहित शरद पवार की एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) पर हमला किया। फडणवीस ने एनसीपी को करप्शन मैनेजमेंट कंपनी बताया। फडणवीस ने पवार पर हमला करते हुए कहा कि पश्चिमी महाराष्ट्र के नेताओं ने क्षेत्र का विकास नहीं किया, बल्कि सिर्फ ‘अपनी जेब भरी’। वहीं ठाकरे ने अपने संबोधन में उम्मीदवारों को वोट देने से पहले मतदाताओं को आगाह किया और उन्हें महाराष्ट्र में पानी की तीव्र कमी पर अजीत पवार की टिप्पणी को याद करने के लिए कहा। इसके साथ ही फडणवीस ने कहा- भाजपा और शिव सेना हिंदुत्व की विचारधारा के लिए साथ हैं न कि सत्ता के लिए।

National Hindi News Today Live: पढ़े आज के बड़े अपडेट्स

56 इंच की छाती चाहिए 56 पार्टियां नहीं: फडणवीस ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा- हम देख सकते हैं कि 56 [राजनीतिक] पार्टियां एक साथ आ रही हैं, लेकिन आपको देश को चलाने के लिए 56 दलों की नहीं, बल्कि 56 इंच की छाती की जरूरत है। विपक्ष पर तीखे हमले में, फडणवीस ने कांग्रेस-एनसीपी को ‘चुनौती देते हुए कहा कि नो बताएं जब वो 2001-2014 के बीच जब वो केन्द्र में थे और 1999-2014 के बीच जब वो राज्य में थे तब उन्होंने क्या किया।

विपक्ष ने जनता के लिए फैसले नहीं लिए: अपने संबोधन के दौरान फडणवीस ने कहा कि जब पश्चिमी महाराष्ट्र के नेताओं को सत्ता मिली, तो उन्होंने इस क्षेत्र में आम आदमी को लाभ पहुंचाने के लिए फैसले नहीं लिए। उन्होंने कहा- हमने पश्चिमी महाराष्ट्र में योजनाओं और परियोजनाओं पर 15 साल में जितना पैसा खर्च किया है, उससे कहीं अधिक पैसा खर्च किया है। हम गन्ने के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं, हम गन्ने के कारखाने नहीं चलाते हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार और महाराष्ट्र सरकार ने ‘बुद्धिमान राजा’ की तुलना में गन्ना किसानों और कारखाने मालिकों के लिए अधिक निर्णय लिए हैं। विपक्ष भ्रष्टाचार से त्रस्त है।

ठाकरे का पवार पर वार: ठाकरे ने जनता को संबोधित करते हुए कहा- मैं सीएम से फिर से निवेदन करता हूं कि पवार को अपनी पार्टी में न लें। ऐसे लोगों ने हमेशा ही महाराष्ट्र को नुकसान पहुंचाया है। अब जबकि देश प्रगति कर रहा है तो हम ऐसे लोगों को अपने आसपास भी नहीं चाहते हैं। जनता ने इन लोगों को इनकी असली जगह दिखाई है।