Maharashtra Elections 2019: शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के बड़े बेटे और पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे के पास कुल 16 करोड़ रुपए संपत्ति है। 29 वर्षीय युवा नेता के पास 6.5 लाख रुपए की लग्जरी BMW कार और 65 लाख रुपए की जूलरी भी है। ये बातें तब सामने आईं, जब उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान हलफनामा दाखिल किया। आदित्य के पास इसके मुताबिक 11.38 करोड़ की चल संपत्ति है, जबकि 4.67 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है।
हालांकि, उनके खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है। आदित्य बाला साहब ठाकरे के पोते हैं और इस खानदान के पहले सदस्य हैं, जो चुनाव लड़ने जा रहे हैं। शिवसेना के गढ़ माने जाने वाले वर्ली इलाके से चुनावी मैदान में हैं।
हलफनामे के मुताबिक, आदित्य के पास 13,344 कैश है, जबकि कुल 10.36 करोड़ रुपए उनके विभिन्न बैंक खातों और अन्य डिपॉजिट्स में निवेश किया हुआ है। उन्होंने इसके अलावा 20.39 लाख रुपए बॉन्ड्स, डिबेंचर्स, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड्स भी इन्वेस्ट कर रखे हैं।
वैसे, उनके पास सिर्फ एक ही गाड़ी है और वह है बीएमडब्ल्यू। यह आदित्य ने इसी साल खरीदी थी, जिसकी मौजूदा कीमत 6.5 लाख रुपए है। यह गाड़ी सेकेंड हैंड है, क्योंकि वह 2010 में रजिस्टर कराई गई थी। यही नहीं, शिवसेना युवा प्रमुख के पास 64.65 लाख रुपए के सोने के आभूषण, जूलरी और अन्य बेशकीमती सामान भी हैं।
अचल संपत्ति की बात करें तो महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में उनके पास पांच कृषि संबंधी प्लॉट्स हैं। ये सभी प्लॉट्स उन्हें पिता से तोहफे में मिले हैं, जिनकी कुल मिलाकर मौजूदा मार्केट वैल्यू 77.66 लाख रुपए है। थाणे में उनके पास दो कर्मिशयल बिल्डिंगें भी हैं, पर उन्हें गिफ्ट में मां से मिली थीं। इन इमारतों की कीमत 3.89 करोड़ रुपए है।
आदित्य का हलफनामा यह भी बताता है कि उन्होंने मुंबई के St. Xavier College से बी.ए और KC Law College से वकालत की पढ़ाई (बैचलर्स) की है। उन पर फिलहाल किसी प्रकार का लोन या देनदारी नहीं है। साथ ही उनकी आय का प्रमुख स्रोत- बैंक ब्याज, किराया, कंपनी के शेयर में होने वाला मुनाफा और डिविडेंड है।