मध्यप्रदेश में 15 सालों से सत्ता पर काबिज भाजपा को इस बार कांग्रेस के हाथों हार झेलनी पड़ी है। कल देर रात कांग्रेस पार्टी ने कमलनाथ को मध्य प्रदेश की कमान देने का फैसला किया है। प्रदेश में कमलनाथ के शपथ से पहले ही भाजपा नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के मेड इन चित्रकूट वाले बयान पर एक ट्वीट किया है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज सुबह ट्वीट कर कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, ”मैं नया मोबाइल खरीदना चाहता हूं, सोच रहा हुं थोड़ा रुक जाऊं 2-3 महीने में तो राउल बाबा “भेल निर्मित” या “मेड इन चित्रकूट” मोबाइल लांच कर ही देंगे।” बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विधानसभा चुनावो में प्रचार के दौरान लगातार कहते रहे हैं कि मोदी सरकार मेड इन चाइना को बढ़ावा दे रही है, यदि उनकी सरकार आएगी तो छोटे शहरों में भी फैक्ट्रियां लगाएंगे। इसके अलावा राहुल ने रैलियों में ‘मेड इन चित्रकूट’, ‘मेड इन छिंदवाड़ा’ का भी जिक्र किया था। इसी बात को आधार को बनाकर आज विजयवर्गीय ने ट्वीट किया है।

इसके अलावा भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने राफेल मामले में कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने झूठ फैलाया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिस राफेल डील के झूठ पर सवार होकर राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार किया, सुप्रीम कोर्ट ने इस ढकोसले को सिरे से खारिज कर दिया है। अगर राफेल पर फैसला कुछ दिन पहले आया होता तो चुनाव परिणाम कुछ और ही होते। राहुल पर भरोसा करने वाले अब भी समझे ले, धोखा इनका स्वभाव है।

[bc_video video_id=”5849842032001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

गौरतलब है कि आज ही राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस पर कोई संदेह नहीं है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि कीमत देखना कोर्ट का काम नहीं है। मध्यप्रदेश में हाल ही में कांग्रेस ने बीजेपी की शिवराज सरकार को हराया और अब वह सरकार बनाने जा रही है।