Madhya Pradesh Assembly Election Results: मध्य प्रदेश की सिहावल विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से जारी मतगणना अब बीजेपी की जीत के साथ खत्म हो चुकी है। बता दें कि सिहावल विधानसभा सीट (Sihawal Vidhansabha Seat Result) पर बीजेपी के विश्वामित्र पाठक (Vishwamitra Pathak) और कांग्रेस पार्टी के कमलेश्वर पटेल (Kamleshwar Patel) के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। यहां इस बार कुल 20 राउंड में मतगणना हुई, जिनमें भाजपा नेता लगातार बढ़त बनाए हुए थे।

यहां देखें आंकड़े

राउंडभाजपा से विश्वामित्र पाठककांग्रेस से कमलेश्वर पटेल
520,568 कुल मत (2,365 से आगे)18,203 कुल मत
624,202 कुल मत (601 से आगे)23,601 कुल मत
727,218 कुल मत28,876 कुल मत (1,658 से आगे)
831,481 कुल मत32,662 कुल मत (1,181 से आगे)
937,200 कुल मत (2,008 से आगे)35,192 कुल मत 
1042,192 कुल मत (4,864 से आगे)37,328 कुल मत
1147,199 कुल मत (6,834 से आगे)40,365 कुल मत
1251,883 कुल मत (8,305 से आगे)43,578 कुल मत
1356,400 कुल मत (8,506 से आगे)47,894 कुल मत
1462,219 कुल मत (10,547 से आगे)51,672 कुल मत
1567,207 कुल मत (12,198 से आगे)55,009 कुल मत
1672,589 कुल मत (14,257 से आगे)58,332 कुल मत
1775,740 कुल मत (13,165 से आगे)
62,575 कुल मत
1880,366 कुल मत (13,780 से आगे)66,586 कुल मत
1986,041 कुल मत (16,483 से आगे)69,558 कुल मत
2086,613 कुल मत (16,683 से जीत)69,930 कुल मत

इसके साथ ही 20वें राउंड तक पहुंतचे-पहुंचते भाजपा की झोली में कुल 86,613 वोट आए और 16,683 वोटों के अंतर से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।

2018 में कौन जीता सिहावल विधानसभा चुनाव?

साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कमलेश्वर इंद्रजीत कुमार (Kamleshwar Indrajeet Kumar) ने बीजेपी के शिवा बहादुर सिंह चंदेल (Shiva Bahadur Singh Chandel) को 31506 वोटों से हराया था। 2018 के चुनाव में कमलेश्वर इंद्रजीत कुमार को 63918 वोट मिले थे। जबकि दूसरे स्थान पर रहे शिवा बहादुर सिंह चंदेल को 32412 वोट मिले थे।

2013 में जीती थी कांग्रेस

सिहावल में साल 2013 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कमलेश्वर इंद्रजीतकुमार (Kamleshwar Indrajeetkumar) ने जीत हासिल की थी। तब उनको 72928 वोट हासिल हुए थे, जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी के विश्वामित्र पाठक (Vishwamitra Pathak) रहे। उनको 40372 वोट मिले। बीएसपी के घनश्याम पाठक तीसरे स्थान पर रहे। उनको उस चुनाव में 13982 वोट मिले थे।

इसके पहले 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के विश्वामित्र पाठक ने जीत हासिल की थी। उन्हें 37083 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस इंद्रजीत कुमार दूसरे स्थान पर थे। उन्हें 34615 वोट मिले थे।