Madhya Pradesh Assembly Election Results: मध्य प्रदेश की खुरई विधानसभा सीट पर का रिजल्ट आ चुका है जिसमें बीजेपी के भूपेंद्र सिंह ने एक बार फिर जीत हासिल की है। बीजेपी के भूपेंद्र सिंह को कुल 106436 वोट मिले है और कांग्रेस की रक्षा राजपूत को कुल 59111 वोट मिले है। ऐसे में भूपेंद्र सिंह 47,325 के अंतर में जीत हासिल की है। बता दें कि भूपेंद्र सिंह ने खुरई में हुए पिछले दो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को मात दी थी। वह राज्य की वर्तमान शिवराज सरकार में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री पद संभाल रहे हैं।
2018 में कौन जीता खुरई विधानसभा चुनाव?
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh BJP) उर्फ भूपेंद्र भैया ने जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अरुणोदय चौबे को 15 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी थी। 2018 के चुनाव में भूपेंद्र सिंह को 78,1567 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस पार्टी के अरुणोदय चौबे को 62,861 वोट हासिल हुए थे।
2013 में भी जीती थी बीजेपी
खुरई में साल 2013 विधानसभा चुनाव में भी भूपेंद भैया ने जीत हासिल की थी। तब भूपेंद्र भैया को 62,127 वोट हासिल हुए थे जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के अरुणोदय चौबे रहे। अन्नू भैया के नाम से पहचाने जाने वाले अरुणोदय चौबे को उस चुनाव में 56,043 वोट मिले थे। इससे पहले साल 2008 में खुरई विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस के अरुणोदय चौबे को अपना आशीर्वाद दिया था। अरुणोदय चौबे को 2008 चुनाव में 45,777 वोट मिले थे जबकि बीजेपी के भूपेंद्र सिंह 28,460 वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर रहे थे।
इस सीट का कैसा रहा राजनीतिक इतिहास-
खुरई विधानसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो इस सीट पर भाजपा का कब्जा रहा है। 1990 से लेकर अब तक हुए चुनाव में भाजपा को 6 बार जीत मिली तो कांग्रेस के खाते में एक बार जीत गई। भूपेंद्र सिंह ने 2013 के चुनाव में जीत हासिल की थी, तब भी उन्होंने अरुणोदय चौबे को 6 हजार मतों के अंतर से हराया था। जबकि 2008 के चुनाव में कांग्रेस के अरुणोदय चौबे ने भूपेंद्र सिंह को 17,317 मतों के अंतर से हराया था। इससे पहले 1990 से लेकर 2003 तक लगातार 4 चुनाव में बीजेपी के धर्मू राय को जीत मिली थी। लेकिन 2008 में बीजेपी की जीत का कारवां रूक गया क्योंकि कांग्रेस ने यहां से जीत हासिल कर ली।
