Madhya Pradesh Assembly Election Results: मध्य प्रदेश विधानसभी क्षेत्र के हरसूद की सीट पर एक बार फिर कुंवर विजय शाह ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के सुखराम साल्वे को मात दी है। बता दें कुंवर विजय शाह को कुल 116580 वोट मिले हैं और वहीं सुखराम साल्वे को 56584 वोट मिले हैं। ऐसे में कुंवर विजय शाह 59,996 वोटों से जीत गए हैं।

1980 से 2018 तक बीजेपी ने 7 पर जीती यह सीट

इस सीट पर साल 1980 से 2018 तक के विधानसभा चुनावों में भाजपा सात बार विजयी रही। वहीं कांग्रेस ने महज 2 बार फतह हासिल की है। खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा सीट बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है। यहां से कुंवर विजय शाह ने लगातार सात बार जीत हासिल की है। विजय शाह अभी प्रदेश सरकार में वन मंत्री हैं। वह पिछली सरकार के कार्यकाल में भी मंत्री रहे हैं और उनका इलाके में खासा दबदबा माना जाता है।

2018 के चुनाव बीजेपी के विजय शाह ने दर्ज की थी जीत

पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 8 उम्मीदवार मैदान में थे। इस सीट से बीजेपी की सीधी टक्कर कांग्रेस प्रत्याशी से थी। यहां से भाजपा के कुंवर विजय शाह को 80,556 वोट मिले थे, वहीं कांग्रेस के सुखराम साल्वे के 61,607 मत प्राप्त हुए थे। विजय शाह ने इस मुकाबले में 18,949 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।

जानिए इस सीट पर कुल कितने मतदाता?

2018 के विधानसभा चुनाव में हरसूद सीट मतदाताओं की कुल संख्या 1,96,839 थी। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,01,647 थी, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 95,184 थी। इसमें 1,50,534 (78.7%) वोट पड़े थे। जबकि, 4,385 (2.2%) मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया था। अभी इस सीट पर कुल 2,19,089 मतदाता है, जिसमें 1,13,076 पुरुष मतदाता और 1,06,009 महिला मतदाता हैं।

बीजेपी का गढ़ माना जाता है हरसूद विधानसभा सीट

हरसूद विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। पिछले 14 विधानसभा चुनावों की बात करें तो इस सीट पर 8 बार बीजेपी जीती, जबकि तीन बार कांग्रेस और तीन अन्य को जीत हासिल हुई है।

इस सीट पर कोरकू समुदाय का सबसे ज्यादा वोट

हरसूद विधानसभा सीट पर आदिवासी गोंड और कोरकू समाज के मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं। यहां सबसे ज्यादा 90 हजार वोट कोरकू समुदाय का है। इसके अलावा क्षेत्र में ब्राह्मण, राजपूत और यादव, बंजारा और मुस्लिम समुदाय समेत अन्य जातियों के वोट हैं।