Madhya Pradesh Assembly Election Results: मध्य प्रदेश की दतिया विधानसभा सीट का रिजल्ट आ चुका है। भारी बढ़त के साथ कांग्रेस के राजेंद्र भारती जीत चुके हैं। बता दें कि इस सीट पर बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा से कड़ी टक्कर देते हुए नजर आए थे। इस बार कांग्रेस के राजेंद्र भारती 7742 वोटों के अंतरों से जीत हासिल की है। बता दें कि साल 2018 में दतिया विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ नरोत्तम मिश्रा की जीत हुई थी।

दतिया सीट पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होता रहा है। पिछले तीन बार से कांग्रेस के राजेंद्र भारती, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सीधा मुकाबला कर रहे हैं। हालांकि, हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। मौजूदा समय में भाजपा के नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से विधायक हैं। नरोत्तम मिश्रा आए दिन अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं।

क्या था 2018 विधानसभा चुनाव का परिणाम?

2018 के चुनाव की बात करें तो दतिया विधानसभा सीट पर मुकाबला बेहद कांटे का रहा था। 9 उम्मीदवारों के बीच मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस के राजेंद्र भारती के बीच ही था। नरोत्तम मिश्रा को 72,209 वोट मिले तो कांग्रेस के राजेंद्र भारती के खाते में 69,553 वोट आए। बाजी अंत में नरोत्तम मिश्रा के हाथ लगी। उन्होंने 2,656 मतों के अंतर से चुनाव जीत लिया।

2018 चुनाव में दतिया सीट पर कुल 1,89,130 वोटर्स थे, जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,01,684 थी तो महिला वोटर्स की संख्या 87,435 थी। इसमें से 1,45,285 (77.9%) वोट पड़े। NOTA के पक्ष में 2,085 (1.1%) वोट डाले गए।

दतिया सीट का सामाजिक तानाबाना

दतिया विधानसभा क्षेत्र मध्य प्रदेश राज्य का एक हिंदू बाहुल्य क्षेत्र है, जिसमें 2 लाख 13 हजार मतदाता हैं। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा 27 हजार ब्राह्मण और 27 कुशवाहा मतदाता हैं। इसके बाद यादव और क्षत्रिय समुदाय के मतदाता करीब-करीब 14–15 हजार हैं। वैश्य समाज के 10 हजार मतदाता हैं। कायस्थ समाज के 8 हजार और सिंधी समाज के 7 हजार मतदाता हैं इस सीट पर 20 साल से बीजेपी का कब्जा है। यहां 2003 से लगातार बीजेपी जीत दर्ज करते आ रही है।