मध्य प्रदेश में 28 तारीख को 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। ऐसे में प्रदेश इस वक्त चुनावी अखाड़ा बन गया है। एक तरफ जहां वार-पलटवार के सिलसिले देखने को मिल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कई वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं। ऐसे में एक नया वीडियो वायरल हो रहा है शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ का। जिसमें वो साथ में बैठे हैं और हंसी ठहाके कर रहे हैं।

क्या है वीडियो की सच्चाई
ये वीडियो सोशल मीडिया पर विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर वायरल हो रहा है। लेकिन इस वीडियो की सच्चाई ये है कि ये नवंबर 2017 का वीडियो है। दरअसल 2017 में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जबलपुर गए थे एक शादी समारोह के लिए और इस ही समारोह में उन्हें कमलनाथ और विवेक तन्खा मिले। जिसके बाद ये सभी बैठ कर बातचीत करने लगे। गौरतलब है कि हाल ही में कमलनाथ ने विवेक तन्खा को जबलपुर से भोपाल मिलने के लिए भी बुलाया था।

इसके पहले भी वीडियो हो चुके हैं वायरल
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के वक्त ये पहला वीडियो नहीं है जो वायरल हो रहा है इससे पहले हाल में शिवराज, कमलनाथ के और उनसे जुड़े लोगों के वीडियोज-फोटोज वायरल हुए थे। जिसमें एक फेक फोटो वायरल हुई थी जिसमें शिवराज को चिकन खाते हुए दिखाया गया था। वहीं, उनके ही गढ़ बुधनी में उनकी पत्नी साधना और बेटे कार्तिकेय का विरोध के वीडियो भी सामने आए थे। इधर, कमलनाथ का आरएसएस और मुस्लिमों को लेकर दिए गए बयान के वीडियो भी वायरल हो चुके हैं।

 

जरा जान लें पुराना गणित
गौरतलब है कि प्रदेश में 230 सीटों के लिए 28 नवंबर को चुनाव होंगे जबकि 11 दिसंबर को नतीजे आ जाएंगे। बता दें 2013 में भाजपा को 165 तो कांग्रेस को 58 सीटें मिली थीं। 2008 में भाजपा ने 143 तो कांग्रेस ने 71 सीटों पर बाजी मारी थी। वहीं 2003 में भाजपा के खाते में 173 तो कांग्रेस के खाते में 38 सीटें आईं थी।