Loksabha Elections 2019: चुनावी माहौल के बीच कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नेतृत्व वाली सरकार में दो बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, पर उनके बाद पीएम बने मनमोहन सिंह के कार्यकाल (यूपीए) में छह बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई। शुक्ला ने यूपीए काल में हुई इन स्ट्राइक का विस्तृत ब्यौरा भी दिया, जो कि इस प्रकार हैं:

पहली- 19 जून 2008
दूसरी- 20 अगस्त 2011
तीसरी- 6 जनवरी 2013
चौथी- 27 जुलाई 2013
पांचवीं- 6 अगस्त 2013
छठी- 14 जनवरी 2014

गुरुवार (दो मई, 2019) को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मनमोहन सरकार में छह सर्जिकल स्ट्राइक की गईं। पहली 19 जून 2008 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ स्थित भट्टल सेक्टर में, दूसरी 30 अगस्त से एक सितंबर के बीच नीलम नदी घाटी के पास सारदा सेक्टर में, आगे तीसरी छह जनवरी 2016 को सावन पात्रा चेकपोस्ट के नजदीक हुई।”

उन्होंने आगे बताया, “चौथी सर्जिकल स्ट्राइक 27 जुलाई और 28 जुलाई के बीच हुई। यह नाजपीर सेक्टर में की गई थी। छह अगस्त को पांचवीं बार हमने स्ट्राइक को अंजाम दिया और आखिरी (छठी) वाली 14 जनवरी, 2014 को की गई थी।”

केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कांग्रेस के इस दावे पर कहा है, “फौज में हम थे न। हमें पता है कि क्या हुआ है और क्या नहीं हुआ। सारी सेना आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मोदी जी के साथ खड़ी है, वह ऐसी ही नहीं खड़ी हुई है। हम जानते हैं कि वहां क्या होता है।”

बता दें कि यूपीए 2004 से 2014 के बीच सत्ता में थी। इससे पहले, अटल जी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार 1999 से 2004 के बीच रही थी। दरअसल, मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी अक्सर चुनावी रैलियों में पुलवामा हमले के जवाब में हालिया एयर स्ट्राइक (भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में) का जिक्र करते हैं, जबकि जवाब में कांग्रेस भी दावा करती रही है कि उसके कार्यकाल में भी सर्जिकल स्ट्राइक की गई थीं।