Loksabha Elections 2019: संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनावी माहौल के बीच जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों से किए वादे याद दिलाए हैं। उन्होंने कहा है कि उन वादों की हकीकत कुछ और है, इसलिए आप सोच समझ कर वोट दें। आपका वोट ही मजबूत हथियार है। बता दें कि आम चुनाव के पांचवें चरण के तहत रायबरेली में छह मई को मतदान है।
गुरुवार (दो मई, 2019) को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा, “आप लोग कुछ दिनों में वोट डालेंगे। आपके पास यह वोट ही एक बेहद अहम और मजबूत हथियार है। आप वे सभी चीजें याद रखें, जो आपसे मोदी जी ने वादे के रूप में कहा या बोला था। फिर चाहे हर व्यक्ति को 15 लाख रुपए देना हो या फिर दो करोड़ नौकरियां, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। युवा रोजगार के लिए राह देख रहा है।”
रायबरेली सीट से चार बार सांसद रह चुकीं सोनिया की इस आम चुनाव में यह पहली रैली थी। उनके खिलाफ इस सीट पर चुनावी मैदान में बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है, जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।
वहीं, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा), मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और अजित सिंह के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के महागठबंधन की तरफ से इस सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया है।
इससे पहले, 11 अप्रैल को सोनिया ने नामांकन पत्र भरने से पहले एक रोडशो किया था। उनके साथ उस दौरान बेटे व कांग्रेस चीफ राहुल गांधी, बेटी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और दामाद व कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे।
सोनिया, चुनावी अभियानों में कम ही देखी जाती हैं। सूत्रों की मानें तो उनकी तबीयत कुछ ठीक नहीं रहती है। यही वजह है कि वह चुनावी रैलियों और जनसभाओं में कम ही हिस्सा ले पाती हैं। इससे पहले उन्होंने पिछले साल दिसंबर में हैदराबाद के पास एक रैली को संबोधित किया था।