Loksabha Elections 2019: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने विवादित बयानों के लिए दूसरी बार माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा कि जो लोग उनके शब्दों से आहत हुए, वह उनसे क्षमाप्रार्थी हैं। साध्वी ने इसके अलावा जानकारी दी कि वह अब कोठर तपस्या पर जा चुकी हैं, जो कि चुनावी नतीजे आने तक जारी रहेगा। बता दें कि 23 मई को आम चुनाव के परिणाम आएंगे।
ताजा मामले में सोमवार (20 मई, 2019) को साध्वी ने ट्वीट किया, “चुनावी प्रक्रियाओं के बाद अब समय है चिंतन मनन का। इस दौरान मेरे शब्दों से समस्त देशभक्तों को अगर ठेस पहुंची है, तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं। मैं सार्वजनिक जीवन की मर्यादा के तहत प्रायश्चित के लिए 21 प्रहर (लगभग तीन दिन) के मौन और कठोर तपस्यारत हो रही हूं। हरिः ॐ।”
2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस की आरोपी साध्वी प्रज्ञा लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की भोपाल सीट से लड़ रही हैं। अभिनेता से नेता बने मक्कल नीधि मय्यम के संस्थापक कमल हासन के ‘देश का पहला आतंकी हिंदू था’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। कहा था, “गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे।”
वह यह भी बोली थीं- गोडसे को आतंकवादी कहने वाले स्वंय के गिरेबान में झांक कर देखें…चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा। हालांकि, उनके इस बयान पर कुछ ही देर बाद पार्टी ने किनारा कर लिया और कड़ी निंदा करते हुए उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की हिदायत दे डाली थी।
साध्वी के माफी मांगने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था, “मैं कभी मन से उन्हें माफ नहीं कर पाऊंगा।” इससे पहले, उन्होंने मुंबई हमलों के दौरान शहीद हेमंत करकरे पर बयान दिया था, जिस पर भी खूब हंगामा हुआ था।