Loksabha Elections 2019: आम चुनाव के माहौल के बीच देश के जाने-माने अंबानी परिवार का सियासत से कनेक्शन देखने को मिला है। देश के सबसे अमीर शख्स, कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन व एमडी मुकेश अंबानी ने कुछ दिनों पहले मुंबई दक्षिणी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मिलिंद देवड़ा का समर्थन किया था।
वहीं, शुक्रवार (26 अप्रैल, 2019) को अंबानी के बेटे अनंत देश की आर्थिक राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली में शामिल हुए। न्यूज एजेंसियों, टीवी चैनल्स और सोशल मीडिया पर रैली में पहुंचने के दौरान की उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। रिपोर्ट्स में अनंत के हवाले से कहा गया कि वह वहां पीएम को सुनने के लिए पहुंचे थे।
बांद्रा कुर्ला काम्प्लैक्स में हुई रैली में आगे की कतार में श्रोताओं में अनंत भी बैठे थे। उन्होंने उस दौरान एक मराठी समाचार चैनल से बातचीत में बताया, “मैं पीएम को सुनने और देश का समर्थन करने आया हूं।” बता दें कि मुंबई में 29 अप्रैल को मतदान है।
मुकेश अंबानी द्वारा कांग्रेसी देवड़ा की तारीफ और समर्थन ऐसे वक्त पर देखने को मिला, जब देश के सबसे अमीर कारोबारी के भाई अनिल अंबानी पर राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस लगातार जुबानी निशाने साध रही है। इससे पहले, पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें अंबानी उनकी तारीफ कर रहे थे।
‘कांग्रेस को 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी’: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दावा किया कि इन लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने अपने दावे के समर्थन में एक सर्वेक्षण रिपोर्ट का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘‘अपना मत खराब मत करिये। बेहतर होगा उस पार्टी के लिये वोट करें जो सत्ता में आ रही है और आप अपने मत से उसे मजबूती दे सकते हैं।’’
मोदी ने कहा, ‘‘अब एक मात्र सवाल यह है कि क्या भाजपा 2014 के मुकाबले अपनी सीटों की संख्या और बेहतर करने जा रही है।’’ मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उस पर पुलिस बलों की अनदेखी करने और उन्हें सत्ता में रहने के दौरान ‘‘पंचिंग बैग’’ के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।