Loksabha Election Results 2019: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बीजेपी के फायरब्रांड फेस व एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए हां कर दी है। मंगलवार (28 मई, 2019) को राजधानी कोलकाता में उन्होंने मीडिया से इस बाबत पुष्टि की। कहा, “मेरी बाकी मुख्यमंत्रियों से भी बात हुई है। चूंकि, यह ‘‘संवैधानिक शिष्टाचार’’ है, लिहाजा मैंने उसमें शिकरत करने के बारे में सोचा है। मैं वहां जाऊंगी।”
दीदी आगे बोलीं, “संविधान के तहत कुछ औपचारिक (सेरेमोनियल) कार्यक्रम होते हैं। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के शपथ-ग्रहण समारोहों के लिए न्योता मिलने पर हम ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की कोशिश करते हैं।”
बता दें कि 30 मई की शाम सात बजे नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ मंत्रिमंडल में एनडीए के बाकी नेता भी पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण करेंगे।दरअसल, दीदी काफी वक्त से मोदी व बीजेपी की कार्यशैली-नीतियों की कट्टर आलोचक रही हैं।
ममता की हालिया प्रतिक्रिया तब आई है, जब मोदी, बीजेपी और एनडीए को आम चुनाव के नतीजों में शानदार जनादेश मिला है। इससे पहले, आम चुनाव के दौरान उन्होंने मोदी को अपना पीएम तक मानने से इन्कार कर दिया था।
उन्होंने तब कहा था, “मैं नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं मानती हूं। 23 मई को कोई और ही देश का पीएम बनेगा।” पर उनका ताजे कदम और बयान से तो सियासी गलियारों में यही माना जा रहा है कि मोदी के प्रति उनकी नाराजगी पहले के मुकाबले कुछ कम हुई है।
इसी बीच, मंगलवार शाम दीदी को बड़ा झटका लगा। दरअसल, तृणमूल के दो विधायक बीजेपी में शामिल हो गए, जबकि एक सीपीआई का एमएलए भी भगवा पार्टी का हिस्सा बन गया। इन तीनों के अलावा 50 से अधिक निगम पार्षद भी बीजेपी में शामिल हो गए।
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस बाबत कहा, “जिस तरह सात चरणों में लोकसभा चुनाव हुए, उसी तरह नेताओं के बीजेपी में आने का सिलसिला भी सात चरणों में होगा। यह तो पहला चरण था, अभी छह और चरण बाकी हैं।”