PM Narendra Modi Oath Ceremony: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शमिल नहीं होंगी। पहले उन्होंने इस समारोह में शामिल होने की बात कही थी, लेकिन अब इनकार कर दिया। ममता बनर्जी ने कहा, “पहले तक मेरी योजना शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की थी, लेकिन मैं मीडिया रिपोर्ट्स में देख रही हूं कि भाजपा यह दावा कर रही है कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा की वजह से 54 लोगों की हत्या कर दी गई। यह पूरी तरह गलत बात है। इस वजह से मैंने समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया।” बता दें कि 30 मई की शाम नरेंद्र मोदी दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उनके साथ कई अन्य मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी जाएगी।

ममता बनर्जी ने कहा, “बधाई, नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। मेरी योजना ‘संवैधानिक निमंत्रण’ को स्वीकर कर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की थी। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में मैंने देखा कि भाजपा दावा कर रही है कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा की वजह से 54 लोगों की हत्या कर दी गई। यह गलत बात है। बंगाल में कोई राजनीतिक हत्या नहीं हुई है। ये मौत आपसी दुश्मनी, पारिवारिक झगड़े व अन्य विवादों की वजह से हुई है। इसका राजनीति से कोई वास्ता नहीं है। ऐसा कोई रिकॉर्ड भी हमारे पास नहीं है। इसलिए मैं क्षमा चाहती हूं नरेंद्र मोदी जी। मैं शपथ ग्रहण में नहीं शामिल होने के लिए मजबूर हूं।”

ममता ने आगे कहा, “यह समारोह लोकतंत्र की खुशियां मनाने का बड़ा अवसर है। किसी भी राजनीतिक दल द्वारा इसे अपनी उपलब्धि के रूप में उपयोग कर इसके महत्व को कम नहीं करना चाहिए। कृप्या मुझे क्षमा करें।” इसके साथ ही ममता बनर्जी ने ट्वीट कर नवीन पटनायक को बधाई दी है। ममता ने लिखा, “पांचवी बार ओडिशा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के लिए नवीन पटनायक को बधाई। हम आपके अच्छे होने की कामना करते हैं। ओडिशा के लोगों को शुभकामनाएं।”

बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने ममता के गढ़ बंगाल में जबरदस्त सेंध लगाई है। राज्य की कुल 42 में से ममता बनर्जी मात्र 22 सीटें ही इस बार जीत पायी, जबकि पिछली बार टीएमसी ने 34 सीटें जीती थी। वहीं, भाजपा 2 से बढ़कर 18 पर पहुंच गई। चुनाव के बाद काफी संख्या में टीएमसी नेता भाजपा में शामिल हुए हैं।