Lok Sabha Election 2019: गायक से नेता बने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें लिखा है, ‘आएगा तो राहुल गांधी ही।’ दरअसल, उन्होंने देश में हुए लोकसभा चुनाव के बाद जारी एग्जिट पोल के नतीजों में फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनने की प्रबल संभावनाओं के बाद राहुल गांधी पर तंज किया है। जिस तस्वीर में लिखा है, ‘आएगा तो राहुल गांधी ही’ उसके नीच लिखा है, ‘थाइलैंड टूरिज्म’। भाजपा नेता ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “कोई सहायता नहीं कर सकता लेकिन इसे शेयर कर रहा हूं। जिसने भी यह बनाया है, वहा काफी बुद्धिमान है। मंडे ह्यूमर।”
बता दें कि भाजपा अक्सर राहुल गांधी के विदेश दौरे पर तंज करती रही है। भाजपा कहती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी छुट्टी नहीं लेते हैं, लेकिन राहुल गांधी अपने पार्टी को बीच मझधार में छोड़ विदेशों में छुट्टियां मनाने चले जाते हैं। कुछ समय पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था, “पांच साल पीएम रहकर नरेंद्र मोदी ने एक दिन की भी छुट्टी नहीं। प्रतिदिन 18 घंटों तक काम किया। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश में प्राकृतिक आपदाओं के समय थाईलैंड के बदनाम टापुओं पर चले जाते हैं। जनता की बात तो दूर, उनकी मां सोनिया गांधी को भी पता नहीं होता कि वे कहां हैं।”
उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कई सारे कमेंट किए हैं। टि्वटर यूजर @memishrasantosh ने लिखा, “ज्यादा आना जाना है क्या सर आपका लगता है आपसे सम्पर्क किया है थाईलैंड टूरिज्म वालो ने?” @raviraj24687071 ने लिखा, “क्या साहब जी बच्चे की जान लोगे वह बेचारा कहीं घूम घूमने की भी सोच रहा होगा तो भी आपके ट्वीट पढ़ने के बाद मन ही मन में रो रहा होगा।” @sharadd18359463 ने लिखा, “बैंकाक टूरिज्म की ओर से की गई अपील।” @nandkis12907098 ने लिखा, “बिल्कुल सही कहा आएगी तो कांग्रेस की सरकार ही आएगी मोदी सरकार जाने वाली है 23 मई तक का इंतजार करो।”

