Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में मीडिया से मुखातिब हुए। यहां पीएम मोदी ने चुनाव बाद भाजपा की ‘पूर्ण बहुमत की सरकार’ बनने का दावा किया। हालांकि, इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं द्वारा पूछे गए किसी भी तरह के सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया। उनके इस संवाददाता सम्मेलन पर तंज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “भारत के प्रधानमंत्री पहली बार एक संवाददाता सम्मेलन कर रहे हैं और रणदीप जी ने मुझे बताया कि पीछे से दरवाजे भी बंद हो गए हैं। जो पत्रकार अंदर जाना चाहते हैं, उन्हें रोक दिया गया। मैंने इनसे (रणदीप सुरजेवाला) कहा कि दो-तीन पत्रकार भेज दीजिए वहां पर, हमारे तरफ से भी एक-दो सवाल पूछ लेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि नहीं भेज सकते। दरवाजा बंद कर दिया गया है।”

पीएम मोदी के संवाददाता सम्मेलन पर राहुल गांधी द्वारा किए गए तंज को लेकर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की गई। टि्वटर यूजर @nbnidhi ने लिखा, “कोई आइडिया कि वो कौन से पत्रकार हैं, जो राहुल गांधी की ओर से सवाल पूछ सकते हैं?”


टि्वटर यूजर @singhvarun ने लिखा, “क्या सभी पत्रकारों को हमारे खिलाफ यह अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए राहुल गांधी की निंदा नहीं करनी चाहिए कि हम पत्रकार किसी राजनेता या राजनीतिक दल की ओर से सवाल पूछेंगे? साथ ही कांग्रेस हमें उन 2-3 पत्रकारों का नाम बताएं, जो आपके हैं।” @amishra77 ने लिखा, ” ज्यादा परेशान करने वाला क्या है? मोदी ने मीडिया के सभी सवाल अमित शाह की ओर बढ़ा दिए क्योंकि यह पार्टी अध्यक्ष का प्रेस कांफ्रेंस था? या राहुल गांधी दावा कर रहे हैं कि उनके पास भाड़े के पत्रकार हैं, जिन्हें वे भाजपा को परेशान करने के लिए भेज सकते हैं?”

टि्वटर यूजर @MrsGandhi ने लिखा, “खुले तौर पर यह स्वीकार करने पर आपने अपने ‘इन-हाउस पत्रकारों’ को भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस में भेजा, आप का ही मजाक उड़ रहा है, राहुल गांधी। अगली बार, हमें बताएं कि वे आपका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और हम उन्हें अंदर आने देंगे!” लेखक @TarekFatah ने लिखा, “काफी मजेदार। राहुल गांधी ने स्वीकार किया कि उन्होंने ‘अपने पत्रकारों’ को नरेंद्र मोदी के संवाददाता सम्मेलन में भेजा। दुनिया के किसी भी राजनेता ने यह स्वीकार नहीं किया है कि वे भाड़े पर पत्रकार रखते हें। क्या राहुल गांधी खुलासा करेंगे कि वे कौन से पत्रकार हैं, जो उनके हैं।”

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019