Loksabha Election 2019: लोकसभा चुनाव में नेताओं के तीखे बयानों का सिलसिला जारी है। विवादित बयानों को लेकर बीते दिनों चुनाव आयोग ने भी सख्ती दिखाई थी। अब सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है। येचुरी ने कहा है कि हिंदू भी हिंसक हो सकते हैं।
गुरुवार (2 अप्रैल 2019) को मध्य प्रदेश के भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान येचुरी ने रामायण और महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा ‘रामायण और महाभारत में हिंसक घटनाओं और युद्ध का जिक्र है। लेकिन प्रचारक (आरएसएस) के तौर पर इस पर बात नहीं की जाती इसे एक महाकाव्य की तरह पेश किया जाता है। और फिर यह भी कहा जाता है कि हिंदू कभी भी हिंसा नहीं करते। ऐसा कहने के पीछे क्या तर्क मौजूद है कि एक धर्म विशेष के लोग हिंसा करते हैं और हिंदू धर्म के लोग नहीं।’
उन्होंने कहा कि ‘इस चुनाव में गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने जा रहा है। गठबंधन बीजेपी के विकल्प के रूप में स्थापित होगा। वहीं कार्यक्रम में उनके साथ भोपाल संससदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि ‘यह आम चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि संविधान की रक्षा करने वाला चुनाव है। बीजेपी और आरएसएस मिलकर संविधान को बर्बाद कर रहे हैं।’
गौरतलब है कि बीत दिनों चुनाव आयोग ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती पर मुस्लिम को लेकर दिए उनके बयान पर कार्रवाई की थी। उन्होंने एक रैली के दौरान कहा था कि मुस्लिम भाजपा को हराने के लिए एकजूट होकर मतदान करें। इसके बाद आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के तहत उनके चुनावी प्रचार पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाया था।