Lok Sabha Election 2019: पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवाजोत सिंह सिद्धू के ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर तंज किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है। पश्चाताप करने और सुधार से अच्छा है उसकी रोकथाम और बेहतर तैयारी।” दरअसल, पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने खुद को चायवाले के रूप में प्रस्तुत किया था। इस बार उन्होंने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान चलाया है। कुछ समय पहले ‘पकौड़े को रोजगार’ बताया गया था। हालांकि, पकौड़ा तलने को रोजगार बताने पर पूरे देश में व्यापक प्रदर्शन हुए थे। विरोधियों ने इसकी तीखी आलोचना की थी।
सिद्धू के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं। @DShubhamSinghal ने लिखा, “2019 चुनाव में भाजपा की जीत के अलावा मेरी इच्छा है कि राहुल अमेठी से हारे, महिला विरोधी आजम खां रामपुर से हारे, हिन्दू आतंकवाद गढ़ने वाले दिग्गी भोपाल से हारे, शत्रुघन और पूनम सिन्हा हारे, केरल में भाजपा का खाता खुले, बंगाल और ओडिशा में 50% सीट पे कमल खिले।” @Kiranja34522516 ने कमेंट किया, “देशवासियों ये तमाम चौकीदारों का अपमान हैं। पकौडे बनाने वालों का अपमान हैं। चाय बनाकर गुजर-बसर करने वालों का अपमान हैं.. ऐसे गिरे हुए लोगों के खिलाफ
वोट करे..और कमल का बटन दबाए..देशभर में खुशबू महकाए।”
@DevbVishwakarm1 ने लिखा, “चायवाला, पकौड़ेवाला, चौकीदार कम से कम ईमानदार, देशभक्त तो होते हैं…। किसी देशद्रोही की तरह अपने वतन के साथ गद्दारी करके…अपने पूर्वजों के दुश्मनों के गले तो नही लगते…जिस मिट्टी में जन्मे उसको शर्मिंदा नही करते…देश के नमक को नही लजाते…मेहनत का खाते हैं टुकडे नहीं।” @me_Arjun06 ने लिखा, “आपका एक गलत वोट आदमी को गुलाम भी बना सकता है। ताजा उदाहरण = सिद्धू जी।” @rkpati09 ने लिखा, “और शत्रुघ्न सिन्हा ? बीजेपी छोड़ते ही इन लोगों का भाषा कैसे बदल जाता है।”
@AnupamUncl ने लिखा, “आपका एक वोट कश्मीर में आपको प्लाट दिला सकता है, सोच समझकर वोट करें।” @HemantK24465754 ने लिखा, “आपका एक वोट आपको अंधयुग मे पहुंचा सकता है…सबसे बड़ी पार्टी को वोट दें …भाजपा को वोट दें।” @Kiranja34522516 ने लिखा, “देशवासियों आपका एक गलत वोट, देश को फिर से लूटने की आजादी दे सकता हैं। आप लोग ईमानदार चौकीदारी माननीय नरेंद्र मोद जी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाए..और देश में विकास की गंगा बहाएं।”