Lok Sabha Election 2019: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थिति शास्त्री भवन में मंगलवार को आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते ही दमकल के 7 वाहन मौके पर पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया। आग लगने की वजह से अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर शक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मोदी जी फाइल जलने से आप बचने वाले नहीं हैं। आपके फैसले की घड़ी नजदीक आ रही है।” दरअसल, शास्त्री भवन में भारत सरकार के कई अहम मंत्रालयों का मुख्यालय है। इसमें मानव संसाधन विकास मंत्रालय, कंपनी मामलों का मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सहित कई अन्य मंत्रालय शमिल हैं।
शास्त्री भवन में आग लगने की खबर पर राहुल गांधी ने किसी साजिश की शंका जताई है। अपने ट्वीट के माध्यम से उन्होंने इसके पीछे नरेंद्र मोदी का हाथ बताया है। हालांकि, राहुल गांधी ने यह जिक्र नहीं किया कि वे किन फाइलों की बात कर रहे हैं। यह आग भवन के छठी मंजिल पर लगी थी। इसमें किसी नुकसान की बात सामने नहीं आयी है।
हालांकि, शास्त्री भवन पहुंचे फायर ब्रिगेड अधिकारी आर मीना ने एएनआई को बताया, “अगलगी की यह घटना सबसे ऊपरी तल्ले में बेकार पड़ी कूलर और इलेक्ट्रिक तारों में लगी थी। इसके पीछे की वजह सामने नहीं आ पायी है। सूचना मिलते ही दमकल की करीब 5-6 गाड़ियां मौके पर आ गई थी।”
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक जनसभा में पीएम मोदी के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश की जनता अगर प्रधानमंत्री के दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग स्थित सरकारी आवास पर जाकर वहां तैनात सुरक्षा बलों के सामने ‘चौकीदार’ कहेगी, ‘‘तो वे (सुरक्षा कर्मी) भी कहेंगे ‘चोर है’। राहुल ने कहा, ‘‘पांच साल से नरेन्द्र मोदी जी वादा करते जा रहे हैं। पहले नारा हुआ करता था ‘अच्छे दिन आएंगे’ लेकिन अब नया नारा है…‘चौकीदार’….चोर है’।
उन्होंने कहा कि अब भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि कि राहुल गांधी‘ चौकीदार’ शब्द का प्रयोग कर रहा है। उन्हें ‘चौकीदार’ शब्द नहीं प्रयोग करना चाहिए। राहुल ने कहा, जब मैं ‘चौकीदार’ बोलता हूं तो जनता जवाब देती है ‘चोर है’।
कांग्रेस अध्यक्ष कहा, ‘‘आप कोशिश कीजिए। रेसकोर्स रोड (अब लोक कल्याण मार्ग) के सामने आप दिल्ली में जाइये। बोलिये – ‘चौकीदार’ ..जवाब मिलेगा। शायद नरेन्द्र मोदी जी के घर के सामने जो सेक्युरिटी वाले खड़े हैं वे कहेंगे .. ‘चोर है’।’’ (भाषा इनपुट के साथ)

