Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश पूर्व की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार (1 मई) को रायबरेली में कहा कि उनकी पार्टी ने राज्य की कई लोकसभा सीटों पर ऐसे उम्मीदवारों को उतारा है, जिनका लक्ष्य चुनाव जीतना नहीं, बल्कि भाजपा के वोट काटना है। एएनआई के अनुसार, जब प्रियंका से यह पूछा गया कि क्या यूपी में कांग्रेस की जीत की संभावना कम है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मेरी रणनीति साफ है। कांग्रेस उन सीटों पर जीत हासिल करेगी, जहां हमारे उम्मीदवार मजबूत हैं। जहां भी हमारे उम्मीदवार थोड़े कमजोर हैं, वे भाजपा के वोट शेयर को कम करेंगे। कोई भी राजनीति सिर्फ जीतने के लिए नहीं करता है।”
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के लोकसभा सीट काफी कम हो जाएंगे। अपनी मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए रायबरेली में चुनाव प्रचार करते हुए प्रियंका ने कहा, “उत्तर प्रदेश में भाजपा को बड़ा झटका लगेगा। यह बुरी तरह हारेगी।” प्रियंका ने राजनीतिक विश्लेषकों के उन दोवों को भी पूरी तरह खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस सपा-बसपा-रालोद गठबंधन को नुकसान पहुंचाएगी। उन्होंने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है। कांग्रेस भाजपा के वोट शेयर को कम करेगी।”
प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस यह चुनाव देश के आम नागरिकों की भलाई और बेहतरी के लिए लड़ रही है, देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं। उन्होंने कहा, “हम सिर्फ आम लोगों की बेहतरी और अपनी विचारधारा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। सिर्फ नरेंद्र मोदी ही इस बात के लिए चिंतित हैं कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा?” बता दें कि रायबरेली में पांचवे चरण में 6 मई को मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी।
वहीं, दूसरी ओर भाजपा के एक कार्यकर्ता ने अमेठी से लोकसभा प्रत्याशी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की गुमशुदगी का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। भाजपा के कार्यकर्ता हिन्देश कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर में लिखा है कि अमेठी के सांसद राहुल गांधी पांच साल से लापता थे नामांकन के दिन दिखाई दिये थे, नामांकन के बाद से गायब हैं किसी को कोई सूचना मिले तो अमेठी के लोगों से संर्पक करें। अमेठी में इससे पहले भी कई बार राहुल गांधी को लेकर पोस्टर वार हो चुका है। (एजेंसी इनपुट के साथ)