Loksabha election 2019: लोकसभा चुनाव के लिए नेताओं को आक्रमक और धुंआधार चुनाव प्रचार जारी है। कोई नेता अगर विवादित बयान देता है तो उसकी चौतरफा आलोचना होती है। लेकिन भाजपा के एक नेता ने एक ऐसा बयान दे दिया जिससे उनकी पार्टी के नेताओं के साथ-साथ सभी भौंचक्का रह गए। पार्टी नेता अशोक वाजपेयी ने कहा है कि ‘साइकिल’ वाला बटन दबाना और मोदी जी को जीता देना। दरअसल रविवार (21 अप्रैल 2019) को हरदोई में एक जनसभा को संबोधित कर रहे अशोक वाजपेयी की जुबान फिसल गई। उन्होंने भरे मंच से कहा, ‘’…29 अप्रैल को सवेरे से बूथ पर वोट डालने पहुंचना, साइकिल वाला बटन दबाकर मोदी जी को जिता देना…।”
“साईकल की बटन दबाकर मोदी जी को जिताएँ” : अशोक वाजपेयी, राज्य सभा सांसद #LokSabhaElections2019 @yadavakhilesh @samajwadiparty pic.twitter.com/p6lr1sW0ai
— Deepak Singh | दीपक सिंह (@author_deepak) April 21, 2019
बीजेपी के राज्यसभा सदस्य अशोक वाजपेयी यूपी के हरदोई जिले में बीजेपी के उम्मीदवार जय प्रकाश रावत के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। गौरतलब है कि अशोक वाजपेयी इससे पहले समाजवादी पार्टी में शामिल थे। वह कुछ समय पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे। शायद यह वजह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट मांगने के दौरान उनके मुंह पर पुरानी पार्टी के चुनाव चिह्न का नाम आ गया।
बता दें कि इससे पहले बीजेपी के ही एक नेता नरेश अग्रवाल की भी जुबान फिसल गई थी। उन्होंने सभा के संबोधित करते हुए कहा था कि हमारे प्रधानमंत्री तो अमित शाह हैं, लेकिन विपक्ष का उम्मीदवार कौन है ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। गौरतलब है कि अब तक लोकसभा चुनाव के दो चरण के लिए मतदान हो चुका है। नेता हर एक नए दिन के साथ अपने अलग-अलग बयानों को लेकर सुर्खियों में छा रहे हैं।