Lok Sabha Election 2019: मध्य प्रदेश के भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने रोड शो के साथ-साथ इमोशनल कार्ड भी खेला। जेल में आपबीती छपवा उसकी पर्ची बंटवायी। उन्होंने यह रोड शो मंगलवार (30 अप्रैल) को भोपाल में कांग्रेस के कब्जे वाले उत्तर विधानसभा क्षेत्र में किया था। रोड शो के दौरान काफी संख्या में उनके समर्थक साथ दिखे। फूलों की बारिश की गई। साध्वी के समर्थकों ने ‘जेल में आपबीती’ वहीं मौजूद लोगों को दी। दूसरे शब्दों में कहें तो साध्वी अपनी जेल की कहानी सुना लोगों को इमशोनल कर उनका वोट पाने के लिए अपील की। इस पर्ची के माध्यम से उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें जेल में प्रताड़ित किया गया था।
इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं पुराने भोपाल में काफी रही हूं। यहां के सभी लोग मुझे जानते हैं, इसलिए मेरा स्वागत कर रहे हैं। कोई भी महिला प्रताड़ित न हो, यह चेतना जगाने के लिए मैंने ये पर्ची बंटवाए हैं।”
बता दें कि कुछ समय पहले साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर जेल में अपनी आपबीती और व्यथा सुनाते-सुनाते भावुक हो गई और अचानक रोने लगी थी। भोपाल के मानस भवन में अपने चुनाव प्रचार के पहले ही दिन 48 वर्षीय प्रज्ञा ने 29 सितम्बर, 2008 को मालेगांव में हुये धमाकों में महाराष्ट्र के आतंकवाद विरोधी दस्ते द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर जेल में रख कर प्रताड़ित करने की व्यथा सुनाई थी। उन्होंने कहा था, ‘‘जब मुझे गैर कानूनी तरीके से लेकर गये तब 13 दिन तक रखा। पहले ही दिन बिना कुछ पूछे हुए उन्होंने मुझे बुलाया। ढेर पुलिस थी और पीटना शुरू किया। (हाथ से इशारा करते हुए) इतनी चौड़ी बेल्ट रहती है और उस बेल्ट में लकड़ी की मजबूत मूंठ लगा देते थे। यदि वह बेल्ट आपके हाथ में पड़ेगी तो हाथ सूज जाएगा। दूसरा बेल्ट झेल पाओगे तो आपके हाथ फट जाएंगे।’’
प्रज्ञा ने कहा, ‘‘ये (पुलिस) जो बेल्ट मारते थे, पूरा ‘नर्वस सिस्टम’ (तंत्रिका तंत्र) ढ़ीला पड़ जाता था, सुन्न पड़ जाता था। ये दिन-रात चलता था। इतनी गंदी-गंदी गाली देते थे कि कोई स्त्री सुन न सके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपके सामने अपनी पीड़ा नहीं बता रही हूं। लेकिन इतना बता रही हूं कि और कोई बहना कभी भी इसके बाद इस पीड़ा का सामना न कर सके।’’ यह बातें कहती-कहती वह कई बार भावुक हुई और रोने लगी। कई बार वह अपना चश्मा उतार कर रूमाल से आंसू पोंछते भी देखी गई। भोपाल लोकसभा सीट पर उनके खिलाफ कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सामने हैं। 12 मई को इस पर मतदान होना है। (एजेंसी इनपुट के साथ)