Lok Sabha Election 2019: आम चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच फिर से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, “भाजपा के इशारे पर दिल्ली पुलिस का दमन चक्र जारी है। मैंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है। मैं इस वक्त अपनी व साथियों की गिरफ्तारी देने के लिए सन लाइट थाने में बैठा हूं।” संजय सिंह के इस ट्वीट को रिट्वीट कर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टि्वटर पर फरमान जारी करते हुए अपने सभी विधायकों को थाना पहुंचने को कहा।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “अमित शाह पूरी गुंडागर्दी पर उतरा हुआ है। अमित शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस हमारे कॉल सेंटर बंद करने की धमकी दे रही है। लाखों जिंदा लोगों के वोट काट दिए गए। हमने उन लोगों के वोट बनवाये। इसमें कौन सा गुनाह है। और पकड़ना है तो हमें पकड़ो, कॉल सेंटर को धमकी क्यों दे रहे हो?”
केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर दिए गए एक संदेश को रिट्वीट करते हुए लिखा, “प्रधान मंत्री जी, आपकी ये अपील झूठी है। आपके लोग लाखों लोगों के वोट कटवा कर उन्हें वोट करने से रोक रहे हैं। हमने उन लोगों के वोट बनवाए तो आपका अमित शाह हमारे कॉल सेंटर बंद करने की धमकी दे रहा है। अपने अमित शाह और अपनी दिल्ली पुलिस को रोकिए। और या फिर ये झूठी अपील बंद कीजिए”
केजरीवाल ने आगे लिखा, “सभी विधायक और सभी साथी थाने पहुंचो। आज सुबह हमारे दो कॉल सेंटर पर अमित शाह ने दिल्ली पुलिस की रेड कराई। अब सारे काल सेंटर के मालिकों को थाने बुलाकर धमकाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी का काम बंद कर दो। अमित शाह, ऐसे चुनाव लड़ोगे? कॉल सेंटर वालों को क्यों तंग कर रहे हो? हिम्मत है तो हमें गिरफ्तार करो।”
वहीं, आप नेता संजय सिंह ने लिखा, “ये पूरा अभियान भाजपा नेताओं के इशारे पर स्पेशल सीपी सतीश गोलचा द्वारा चलाया जा रहा है। हम सबने वोट बढ़वाने का अपराध किया है। हम स्वयं अपनी गिरफ्तारी देने सन लाइट थाने में बैठे हैं। मेरे साथ राघव चढ्ढा, विधायक सहीराम, प्रकाश और प्रवीण भी हैं।” बता दें कि चुनाव आयोग ने आम चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी है। सभी पार्टियां मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे हैं।