बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट मंगलवार यानी आज जारी हो सकती है। सोमवार को बीजेपी और कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई थी और उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। कांग्रेस ने 39 और बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
बीजेपी की बैठक में इन राज्यों के नामों पर हुई चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी की बैठक में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश के उम्मीदवारों पर चर्चा हुई। बीजेपी फिलहाल इन चार राज्यों में से तीन में सत्ता से बाहर है और महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी गतिरोध बना हुआ है। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ कई दौर की बातचीत हो चुकी है।
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में दिग्गज नामों का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से, गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे। यूपी में बीजेपी ने 51 नामों का ऐलान किया था। इसमें से पार्टी ने सभी सिटिंग सांसदों के टिकट रिपीट किए हैं।
कांग्रेस में इन नामों पर हुई चर्चा
सोमवार को हुई कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा, तमिलनाडु, दिल्ली और मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं के नाम पर भी चर्चा की गई। बता दें कि हरियाणा के हिसार से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह और राजस्थान के चुरू से सांसद राहुल कास्वां ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। दोनों नेताओं को कांग्रेस टिकट दे सकती है।
कांग्रेस ने 8 मार्च को 39 लोकसभा सीटों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, तेलंगाना और त्रिपुरा के उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था केरल से 16, कर्नाटक से 7, छत्तीसगढ़ से 6, तेलंगाना से 4, मेघालय से 2 और त्रिपुरा, सिक्कम और मेघालय से एक-एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है। कांग्रेस ने पहली लिस्ट में राहुल गांधी, शशि थरूर, भूपेश बघेल, केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश जैसे दिग्गजों का नाम शामिल था।