लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर एक राहत भरी खबर दिल्ली से आ रही है। जहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सहमति बनती दिख रही है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर बंटवारे को लेकर बात बन गई है।
कांग्रेस दिल्ली की 3 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है और 4 सीटें आप के उम्मीदवारों के लिए रहने वाली हैं। दक्षिण दिल्ली, नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ सकती है वहीं चांदनी चौक सीट से कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतार सकती है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा था-फाइनल स्टेज पर है बात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग के मुद्दे को लेकर कहा था कि काफी देर हो चुकी है लेकिन चर्चा अब फाइनल स्टेज में है और जल्द फैसला होगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दो तीन में तय हो जाएगा। 2019 और 2014 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी।
ऐसा माना जा रहा था कि आम आदमी पार्टी ने शुरुआत में कांग्रेस को सिर्फ एक सीट ऑफर की थी लेकिन अब ज्यादा सीटों पर सहमति बनती दिखाई दे रही है।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संदीप पाठक का बयान भी काफी सुर्खियों में आया था। पाठक ने कहा था कि योग्यता के आधार पर कांग्रेस पार्टी दिल्ली में एक भी सीट की हकदार नहीं है, लेकिन ‘गठबंधन के धर्म’ को ध्यान में रखते हुए हम उन्हें दिल्ली में एक सीट की पेशकश कर रहे हैं। दोनों दलों के बीच खटास तब भी सामने आई थी जब आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने की बात कही थी। फिलहाल पंजाब को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में भी सपा और कांग्रेस के बीच सहमति बन गई है, जहां कांग्रेस को 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।