CR Patil Biography in Hindi: लोकसभा चुनाव को लेकर अब किसी भी दिन चुनाव आयोग अधिसूचना जारी कर सकता है। ऐसे में सियासी दल अपने चुनाव प्रचार और अन्य तैयारियों में मशगूल हैं लेकिन बीते शनिवार को बीजेपी ने तो अपने पहले 195 प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी है, जिसमें से एक नाम गुजरात की नवसारी सीट का है। इस सीट से बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाले गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सी आर पाटिल को इस बार भी नवसारी से ही अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

बता दें कि सीआर पाटिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे खास नेता माने जाते हैं, जिनका पूरा नाम चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल है। सीआर पाटिल गुजरात की नवसारी लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं और पूरे गुजरात में काफी पॉपुलर हैं। सीआर पाटिल न केवल नरेंद्र मोदी बल्कि केंद्रीय गृहमंत्री के भी बेहद करीबी नेताओं में शामिल हैं।

बता दें कि गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं। 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में जब बीजेपी की ऐतिहासिक जीत हुई थी तो उसका श्रेय पीएम मोदी को तो दिया ही गया था लेकिन मीडिया ने सीआर पाटिल को भी लीडरशिप के लिए काफी सराहा था। इतना ही नहीं, नरेंद्र मोदी की कोर टीम के सदस्य माने जाने वाले पाटिल लंबे समय तक वाराणसी में पीएम मोदी के चुनाव की जिम्मेदारी भी उठा चुके हैं, यह बताता है कि मोदी किस हद तक पाटिल पर विश्वास करते हैं।

गुजरात पुलिस में थे कॉन्स्टेबल

बता दें कि सी आर पाटिल मूल रूप से महाराष्ट्र के हैं, वरना शायद उन्हें सीएम भी बना दिया जाता। सीआर पाटिल बीजेपी में शामिल होने से पहले गुजरात पुलिस में कॉन्सटेबल की नौकरी करते थे। बीजेपी जॉइन करने से पहले वे एक कोऑपरेटिव बैंक भी चला चुके थे। पाटिल 14 साल तक गुजरात पुलिस में रहे और 1989 में वो बीजेपी में शामिल हो गए थे।

मोदी ने लड़वाया था पहली बार लोकसभा चुनाव

सियासी इतिहास पर नजर डालें तो वे 2009 में पहली बार नवसारी से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर संसद पहुंचे। उनके नाम का प्रस्ताव खुद तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही दिया था। वे 2014 और 2019 में नवसारी से संसद पहुंचे थे।

2019 में हासिल की थी सबसे बड़ी जीत

2019 के लोकसभा चुनावों की बात करें नवसारी सीट पर सीआर पाटिल जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वे 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज करने वाले सांसद बने थे। देश में सर्वाधिक वोटों से जीतने के मामले में पीएम मोदी भी उनसे पीछे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में सीआर पाटिल को 9,72,739 वोट हासिल हुए थे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेश पटेल को 6,89,688 वोटों से हराया था।

गुजरात में सीआर पाटिल को 2020 में प्रदेश अध्यक्ष पद दिया गया था। उनके ही नेतृत्व में गुजरात का चुनाव बीजेपी ने ऐतिहासिक सीटों के साथ जीता था।