भाजपा ने केंद्र की प्रमुख योजनाओं को लागू करने में कथित अनियमितताओं को लेकर ऐसे राज्यों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है जहां विपक्षी दलों की सरकारें हैं। इस अभियान का पहला पड़ाव कोलकाता को माना जा रहा है जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को एक रैली को संबोधित करेंगे।
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक कारणों से पश्चिम बंगाल को केंद्रीय धन मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया है। जबकि केंद्र ने कहा है कि वह राज्य में पारदर्शिता को लेकर पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद MGNREGS ग्रामीण नौकरी गारंटी योजना और प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत पश्चिम बंगाल को धन जारी करेगा। बीजेपी नेताओं ने टीएमसी पर फंड की हेराफेरी करने करने का आरोप लगाया है।
बीजेपी ने क्या आरोप लगाए हैं?
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक रैली होने जा रही है और गृह मंत्री इसे संबोधित करेंगे। मजूमदार ने कहा, “इस रैली के बाद पूरे राज्य में भगवा सुनामी आ जायेगी, यह लोकसभा चुनाव से पहले हमारी चुनावी तैयारी की शुरुआत होगी।”
कोलकाता के धर्मतला इलाके में रैली की परमिशन नहीं मिलने के बाद बीजेपी ने हाईकोट का दरवाजा खटखटाया था। भाजपा अध्यक्ष ने कहा,“हम केंद्रीय योजनाओं को लागू करने में राज्य में टीएमसी सरकार की विफलता और ढिलाई को उजागर करना चाहते हैं। टीएमसी सरकार ने राज्य की आम जनता को धोखा दिया है और उन्हें केंद्रीय योजनाओं के लाभ से वंचित किया गया है, चाहे वह मनरेगा हो, आवास योजना हो या जल जीवन मिशन हो। यह सरकार करप्शन के जरिए जनता से उनका हक छीन रही है।”
उन्होंने कहा, “विपक्षी दल ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे कि जिस राज्य पर वे शासन करते हैं वह भारत का हिस्सा नहीं है। मोदी जी और भाजपा को निशाना बनाने की चाह में, वे अपने राज्यों को बदनाम कर रहे हैं और लोगों को मोदी सरकार के जन-समर्थक कार्यक्रमों से वंचित कर रहे हैं। वे लोगों और केंद्रीय योजनाओं के बीच बाधाएं पैदा करना चाहते हैं।
TMC ने क्या कहा?
टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि अमित शाह की रैली का कोई असर नहीं होगा, उन्होंने कहा, “जब भी चुनाव नजदीक आते हैं, भाजपा नेता पार्टी कार्यकर्ताओं को खुश रखने के लिए पश्चिम बंगाल आते हैं। 2021 के राज्य विधानसभा चुनावों से पहले वे रोज यहां आए, नारा दिया अबकी बार 200 पार, लेकिन क्या हुआ ये सब जानते हैं।”