Lok Sabha Elections 2019: आरजेडी चीफ और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी अनुष्का यादव ने बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बालाकोट में कोई एयर स्ट्राइक नहीं हुई। दरअसल कैप्टन अजय यादव की पुत्रवधु अनुष्का यादव राज्य में आरजेडी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए लोगों के बीच पहुंची। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कभी अपने माता-पिता के लिए वोट नहीं मांगे लेकिन आज मांग रही हैं।

बालाकोट एयर स्ट्राइक पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में जो बातें कहीं गईं, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। सब ड्रामा था। सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कुछ नहीं हुआ। बीबीसी न्यूज रिपोर्ट में भी कहा गया कि वहां (बालाकोट) में एयर स्ट्राइक बिल्कुल भी नहीं हुई। वहां किसी की मौत नहीं हुई।’ बता दें कि अजय यादव हरियाणा के पूर्व बिजली मंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में कांग्रेस प्रत्याशी हैं। लालू यादव की बेटी की शादी कैप्टन के बेटे चिरंजीव राव से हुई है।

जानना चाहिए कि बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सोमवार को पाकिस्तान ने सफाई दी है। पाकिस्तानी सेना की तरफ से कहा गया कि फरवरी में बालाकोट में भारतीय हवाई हमले से जानमाल का नुकसान या बुनियादी ढांचे को नुकसान नहीं हुआ था। रावलपिंडी के जनरल हेडक्वार्टर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चीफ मिलिट्री प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने अपने पुराने प्रस्ताव को दोहराते हुए कहा कि सच्चाई देखने के लिए भारतीय पत्रकार बालाकोट आकर खुद देख सकते हैं।

भारतीय सेना का दावा है कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के मुख्यमंत्री साजिशकर्ता आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बालाकोट स्थित कैंप को हवाई हमले में तबाह कर दिया गया। भारतीय जवानों को निशाना बनाकर किए गए इस आतंकी हमले में 40 से जवानों की जान चली गई थी।