Lok Sabha Elections 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार (29 मार्च, 2019) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले ‘15 लाख रूपए के वादे’ से उन्हें गरीबों के लिए न्यूनतम आय योजना का विचार मिला। राहुल ने कहा कि देश के गरीब लोगों के लिए कांग्रेस का चुनावी वादा ‘न्याय’ (न्यूनतम आय योजना) ऐतिहासिक’ है। उन्होंने दावा किया कि जब से इस योजना की घोषणा हुई है प्रधानमंत्री हिल गए हैं। इस योजना के तहत देश के 20 फीसदी गरीबों के बैंक खाते में हर साल 72 हजार रूपए जमा कराए जाएंगे। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष न्यूनतम आय योजना के बारे में जब जनता को बता रहे तब उनकी जबान फिसल गई और गरीबों को साल में 72,000 रुपए देने की बात कहने की जगह 72,000 रुपए महीना देने का वादा कर डाला।

राहुल गांधी के भाषण में हुई इस चूक का वीडियो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है। भाजपा ने भी उनकी इस चूक पर खूब निशाना साधा है। इसमें राहुल गांधी कह रहे हैं, ‘नीरव मोदी जी ने हिंदुस्तान के युवाओं के लिए कितना रोजगार पैदा किया है। उसने दस लोगों को रोजगार नहीं दिया। अनिल अंबानी ने हवाई जहाज नहीं बनाए कभी। उसको तीस हजार करोड़ रुपए दे दिए। हम युवाओं को पैसा देंगे। युवाओं को हिंदुस्तान में रोजगार शुरू करने के लिए पूरी छूट दी जाएगी। बैंक के दरवाजे खोले जाएंगे। जनता के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। मोदी अमीरों की रक्षा करते हैं उन्हें न्याय देते हैं। मगर कांग्रेस गरीबों, छोटे मजदूरों को न्याय देगी।’ भाषण के दौरान राहुल गांधी जबान फिसल गई और उन्होंने साल के 72,000 रुपए की जगह हर महीने जनता को 72,000 रुपए देने का वादा कर डाला। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘हर महीने 72,000 देंगे।’ हालांकि उन्होंने बाद में अपनी गलती सुधारते हुए कहा कि पांच साल में 3,60,000 रुपए दिए जाएंगे।

यहां देखें वीडियो-

अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है कहा। उन्होंने कहा कि इसके उलट उनकी पार्टी (कांग्रेस) गरीबों, कमजोर वर्गों और किसानो के लिए काम करती है। राहुल ने कहा, ‘2019 का आम चुनाव दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है। इसमें एक तरफ भाजपा, संघ और नरेंद्र मोदी हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस है।’ राहुल अपने एकदिवसीय दौरे के तहत यहां हरियाणा कांग्रेस की ओर से जारी ‘परिवर्तन यात्रा’ में हिस्सा लेने पहुंचे। इस यात्रा की शुरुआत गुरूग्राम से इस हफ्ते के शुरू में हुई थी। (भाषा इनपुट)