कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नाम ‘‘कुछ दिन’’ में घोषित किए जाएंगे। उन्होंने गुवाहाटी में मीडिया से बात करते हुए उम्मीदवारों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘आपको कुछ दिन और इंतजार करना होगा…जब लोगों से मुझे उम्मीदवारों के नाम मिल जाएंगे और मैं अधिसूचना पर हस्ताक्षर कर दूंगा तो इसकी घोषणा की जाएगी।’’

खड़गे ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष से जब यह पूछा गया कि भाजपा अमेठी के बजाय केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी की आलोचना कर रही है तो उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग निर्वाचन क्षेत्र बदलने के लिए कांग्रेस नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं, वे मुझे बताएं कि अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी ने कितनी बार अपनी सीट बदली थीं।’’ खड़गे ने प्रत्यक्ष तौर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस उन लोगों से प्रभावित नहीं होती है जो ‘‘पार्टी में बड़े हुए और बाद में उसे छोड़कर चले गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस बहती नदी की तरह है, कुछ लोगों के छोड़कर जाने से उस पर असर नहीं पड़ता।’’

‘कांग्रेस में जिसे भ्रष्ट कहते हैं, वो भाजपा में अच्छा हो जाता है’

खड़गे ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी कहती है कि भ्रष्टाचारियों को जेल में डाला जाना चाहिए लेकिन जब भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे नेता भाजपा में शामिल होते हैं तो उन्हें ‘‘गोद में बिठाया’’ जाता है और राज्यसभा या विधानसभा भेजा जाता है।

ईवीएम को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “इस तरह का बयान देना पीएम मोदी की आदत है… जो अपील की गई थी वो मेरी पार्टी की ओर से नहीं की गई थी। वो तो एनजीओ और वकीलों ने मिलकर की थी।”

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी की तरफ से कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव में न उतारने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “…वहां तीन पार्टियों की अघाड़ी है। तीनों पार्टियां मिलकर फैसला लेती हैं। कुछ गलतफहमी भी होती है…उन्हें राज्यसभा और विधानसभा सीटों में कंपनसेट किया जाएगा। हमारी तरफ से कोई समस्या नहीं है…”