Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी रविवार (21 अप्रैल) को गुजरात के पाटन में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने एक के बाद एक विपक्ष पर सियासी तीर छोड़े। इस दौरान ने पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ लिया गया था तो मैंने पाकिस्तान से कहा था कि यदि हमारे पायलट को कुछ हुआ तो हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर पाकिस्तान भारतीय पायलट को नहीं लौटाता तो वह ‘कत्ल की रात’ होती।
क्या बोले पीएम मोदी: दरअसल, पीएम आज लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने गृहप्रदेश गुजरात पहुंचे। यहां भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के बहाने पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने अभिनंदन को पाकिस्तान के द्वारा पकड़ लिए जाने के बाद का जिक्र करते हुए कहा, ‘जब अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था तो मैंने पाकिस्तान से कहा कि अगर हमारे पायलट को कुछ हो गया है तो हम तुम्हें छोड़ेंगे नहीं।’ आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैंने तय किया कि या तो वो जिंदा रहेंगे या फिर आतंकी जिंदा रहेंगे। बता दें कि तीसरे चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार थम जाएगा।
National Hindi News, 21 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शरद पवार कसा तंज: अपने गृह राज्य गुजरात के पाटन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने राकांपा नेता शरद पवार पर निशाना साधा और कहा कि अगर पवार को नहीं पता कि उनका अगला कदम क्या होगा तो पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को कैसे पता होगा कि वह क्या करेंगे।
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कही ये बात: रैली में पीएम मोदी ने कहा, “हमने संवाददाता सम्मेलन किया और पाकिस्तान को आगाह किया अगर हमारे पायलट के साथ कुछ भी हुआ तो आप दुनियाभर में बताते रहेंगे कि मोदी ने आपके साथ यह किया।” उन्होंने आगे कहा, “एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने दूसरे दिन कहा कि मोदी ने 12 मिसाइल तैयार रखी हैं और कहा कि हमला हो सकता है तथा स्थिति बिगड़ जाएगी। पाकिस्तान ने दूसरे दिन पायलट को लौटाने की घोषणा कर दी, नहीं तो वह ‘कत्ल की रात’ होने जा रही थी।” पीएम मोदी ने कहा, “अमेरिका ने यह कहा, मेरे पास अभी कहने के लिए कुछ नहीं है। जब वक्त आएगा तो मैं इसके बारे में बोलूंगा।”
गुजरात के लोगों से की ये अपील: पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए गुजरात के लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेरे गृह राज्य के लोगों का कर्तव्य है कि ‘धरती के पुत्र’ की देखभाल करें। उन्होंने कहा कि गुजरात की सभी 26 सीटें मुझे दीजिए तभी मेरी सरकार सत्ता में वापस आएगी। पीएम मौसी ने आगे कहा कि अगर गुजरात ने बीजेपी को 26 सीटें नहीं दी तो 23 मई को चर्चा होगी कि आखिर ऐसा क्यों हुआ?
पीएम मोदी ने रैली के दौरान बोलते हुए कि इस चायवाले ने हिंदुस्तान को 11वें नंबर से छठवें नंबर पर पहुंचा दिया है। उन्होंने जी20 समिट का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें भारत पर सभी की नजरे थी। सभी मीटिंग्स में भारत शामिल था।