Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के तहत रविवार (19 मई) को मतदान शुरु हो चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी आज ही के दिन वोटिंग हो रही है। ऐसे में इस सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुईं हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग अफसर सुरेंद्र सिंह के मुताबिक सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक का समय वोट डालने के लिए निर्धारित किया गया है। लेकिन इस बीच डाफी पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू होने से पहले ही एक ईवीएम मशीन खराब की खबर सामने आ रही है। शिवपुर के बूथ नंबर 42 में भी ईवीएम मशीन खराब होने की बात सामने आ रही है।
National Hindi News, 19 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
दरअसल, आखिरी चरण में जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें वाराणसी लोकसभा सीट भी शामिल है। वाराणसी में एक बार फिर से बीजेपी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी मैदान में हैं, वहीं कांग्रेस की ओर से स्थानीय नेता अजय राय टक्कर दे रहे हैं। बता दें कि वाराणसी में 18.5 लाख वोटर 26 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। ऐसे में मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इन सबके बीच खबर है कि वाराणसी के अगस्त्यकुंडा स्थित इंदिरा गांधी स्कूल में बिजली नहीं होने के कारण अंधेरा होने से वोटिंग बाधित है तो शिवपुर में बूथ नं. 42 की इवीएम खराब होने से मतदान बाधित है, जिसके चलते मतदाता परेशान है। इसी तरह जेपी मेहता स्कूल से भी मतदान बाधित होने की खबर है। हालांकि इनमें कई जगह मतदान शुरू हो चुका है।
कहां-कहां आई दिक्क्त: पीएम के संसदीय क्षेत्र में कई जगहों पर वोटिंग में बाधा और मतदान के बहिष्कार की खबरें आ रही है। हरहुआ अजगरा विधानसभा के माधोपुर गांव में विकास कार्य नहीं होने से भड़के लोगों ने सुबह ही मतदान के बहिष्कार का ऐलान कर दिया। बताया जा रहा है कि सुबह 9 बजे तक यहां गिनती के लोगों ने ही मतदान किया था। इस दौरान यहां 123 साल के शिवानन्द ने भी वोट किया। उनको मतदान के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने मदद की। इसके अलावा इंटरनेशनल बास्केटबॉल खिलाडी प्रशांति सिंह ने भी शिवपुर के प्राथमिक स्कूल में मतदान किया।
मतदान की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आज 2019 के लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण है। मैं इस चरण में मतदान करने वालों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं। आपका एक वोट आने वाले वर्षों में भारत के विकास प्रक्षेपवक्र को आकार देगा। मुझे उम्मीद है कि पहली बार मतदाता उत्साह से मतदान करेंगे।”