Lok Sabha Election 2019 के चुनावी समर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से दिए गए बयानों पर अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी पर चुनाव में पिछड़ने के डर से लोगों को भटकाने और संवैधानिक संस्थाओं की मदद से चुनाव जीतने की कोशिश करने का आरोप लगाया। अखिलेश ने कहा, ‘प्रधानमंत्री की भाषा बदल चुकी है क्योंकि बीजेपी चुनाव के शुरुआती चरणों में ही पिछड़ चुकी है। बीजेपी को कोई दूसरा रास्ता नहीं दिख रहा है। वे विकास और किसानों की आय की बात नहीं कर रहे। प्रधानमंत्री सिर्फ लोगों को गुमराह कर रहे हैं।’ इतना ही नहीं अखिलेश ने यह भी दावा किया कि सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन ही तय करेगा कि सरकार किसकी बनेगी और प्रधानमंत्री कौन बनेगा।

‘एजेंसियों की मदद ले रही बीजेपी’: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘मोदी 180 डिग्री पीएम हैं, वो जो भी जनता को कहते हैं, उसके ठीक उलट काम करते हैं। वो सिर्फ एक फीसदी लोगों के प्रधानमंत्री हैं। बीजेपी की गिनती बिगड़ गई है। वे जानते हैं कि अब उनकी सरकार नहीं बन पा रही है। इसलिए वे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, सीबीआई, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) आदि की मदद ले रहे हैं। इससे पहले कभी भी आदर्श आचार संहिता लगने के बाद किसी के यहां सीबीआई का छापा नहीं पड़ा था। यह पहली सरकार है जो आचार संहिता प्रभावी होने और चुनाव शुरू होने के बाद भी लोगों को डराना चाहती है।’

National Hindi News, 05 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कर्नाटक, तमिल नाडु, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। इसे लेकर विपक्ष ने बीजेपी और मोदी सरकार पर चुनाव के दौरान विरोधियों को कमजोर करने की साजिश का आरोप लगाया था।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019