Lok Sabha Election 2019: कन्नौज में गुरुवार (25 अप्रैल) को सपा-बसपा-आरएलडी की रैली के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने बसपा प्रमुख मायावती के पैर छुए। वहीं मायावती ने रैली के दौरान कन्नौज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि डिंपल हमारे परिवार की बहू है। उम्मीद है कि यहां की जनता उन्हें भारी मतों से जिताएगी। बता दें रैली में आरएलडी प्रमुख अजीत सिंह, बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और मायावती के भतीजे आकाश यादव भी मौजूद थे।

क्या कहा डिंपल नेः रैली के दौरान डिंपल ने कहा,’मायावती के साथ गठबंधन का फैसला सराहनीय है। जनवरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा था, ‘आज से मायावती जी की इज्जत मेरी इज्जत है। उनकी बेइज्जती मेरी बेइज्जती है।’ इस पर डिंपल ने कहा, ‘मैं अखिलेश जी द्वारा मायावती जी को उस सम्मान को देने के लिए बधाई देती हूं जिसकी वह हकदार हैं। मैं मायावती जी के जीवन से काफी प्रभावित हूं उनका पूरा जीवन संघर्षपूर्ण रहा है।’

National Hindi News, 26 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

कार्यक्रम में पहुंचा था बैलः बता दें गुरुवार (26 अप्रैल) को कार्यक्रम शुरू होने से पहले रैली ग्राउंड पर जहां नेताओं का हेलिकॉप्टर उतरना था वहां अचानक एक बैल के आ जाने से भगदड़ मच गई थी। इसके बाद एक पुलिसकर्मी बैल को घटनास्थल से हटाने के दौरान घायल हो गया।

अखिलेश ने पुलिसकर्मी द्वारा बैल को हटाने वाली फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमने एक्सप्रेस-वे को 21 महीने में तैयार कर दिया था लेकिन पिछले दो सालों में 5 करोड़ आवारा पशुओं ने यहां के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। अगर एक राजनीतिक कार्यक्रम में सरकार एक बैल को आने से नहीं रोका पा रही है तो आप समझ सकते कि यहां गरीब किसानों की क्या हालत होगी’।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019