Lok Sabha Election 2019 के लिए अब आखिरी चरण का प्रचार भी अंतिम दौर में है। गुरुवार (16 मई) को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पटना साहिब सीट से पार्टी के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के लिए प्रचार किया। इस दौरान रोड शो में लंबा जाम लग गया। जाम में फंसे शत्रुघ्न लोगों का अभिवादन कर रहे थे, इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक शख्स ने उन पर करारा तंज कस दिया। मीडिया से बात करते-करते इस शख्स ने जोर से आवाज लगाई और शत्रुघ्न से कहा, ‘आज के बाद भी दर्शन देते रहिएगा। दुख की बात है कि आज ही के आपके दर्शन हुए हैं।’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोड शो में उनके साथ राहुल गांधी तो निकल गए थे लेकिन शत्रुघ्न जाम में फंसे रह गए। इस रोड शो में उनके साथ तेजस्वी यादव समेत बिहार के महागठबंधन के कई बड़े नेताओं ने भी शिरकत की थी। पटना साहिब लोकसभा सीट पर 19 मई को आखिरी चरण में वोटिंग होगी। इस बार यहां की सियासी जंग शत्रुघ्न के लिए प्रतिष्ठा की जंग बन गई है।
National Hindi News, 17 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

पटनासाहिब लोकसभा सीट की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें
…इसलिए दिलचस्प है यहां की जंगः दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा लंबे समय से बीजेपी में रहे हैं और फिलहाल वे पटना साहिब से बीजेपी के ही टिकट पर सांसद हैं। लेकिन इस चुनाव में बीजेपी ने उनकी जगह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतार दिया है। लंबे समय से बीजेपी से नाराज चल रहे शत्रुघ्न ने कांग्रेस का दामन थाम लिया और कांग्रेस ने उन्हें पटना साहिब से ही मैदान में उतार दिया।
RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग
आखिरी चरण में 59 सीटों पर वोटिंगः 19 मई को लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग है। इस चरण में कुल 59 सीटों पर वोटिंग होगी, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है। इस चरण में बिहार की आठ सीटों पर वोटिंग होगी, जिनमें नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, जहांनाबाद और काराकाट शामिल हैं।