Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान होने के बाद छह चरण के मतदान होने हैं। ऐसे में पार्टी के लिए प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी बुधवार को महाराष्ट्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जाति कार्ड खेलते हुए कांग्रेस को घेरने की कोशिश की। माढा में रैली को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने कहा कि पिछड़ा होने की वजह से कांग्रेस और उसके साथियों ने कई बार जाति और हैसियत बताने वाली गालियां दी। कांग्रेस ने गालियां देने में कोई कमी नही रखी है। कह रहे हैं जिसका भी नाम मोदी है वो सारे चोर क्यों है? पिछड़ा होने की वजह से मुझे कई बार ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ा है। मोदी ने कहा कि मुझे गाली दोगे मैं बर्दाश्त कर लूंगा लेकिन मेरे समाज के लोगों को गाली दोगे तो यह मोदी चुप नहीं रहेगा।
क्या है मामला– दरअसल राहुल गांधी ने एक रैली के दौरान कहा था कि ये सारे चोरों को नाम मोदी ही क्यों है। राहुल ने नाम गिनाते हुए कहा था, ललित मोदी, नीरव मोदी और नरेंद्र मोदी। राहुल गांधी की इस टिप्पणी को नरेंद्र मोदी ने पिछड़ों की अस्मिता से जोड़ते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया है। हमें नहीं पता कि ऐसे और कितने मोदी आएंगे।
#WATCH PM Modi in Madha, Maharashtra earlier today: Anek baar Congress aur uske saathiyo ne meri haisiyat batane wali, jaati batane wali gaaliyan dene mein koi kami nahi rakhi hai lekin iss baar vo isse aagey badh gaye hain aur poore pichhde samaaj ko hi chor kehne lag gaye hain pic.twitter.com/fFeJZ4xw0D
— ANI (@ANI) April 17, 2019
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 23 मई के बाद जब फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी, उसमें हम पीएम किसान योजना का दायरा बढ़ाएंगे। हम एक जल शक्ति मंत्रालय भी बनाएंगे। यह मंत्रालय पानी के लिए समर्पित होगा।