Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। एएनआई से बात करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि अमेठी में स्मृति ईरानी उन्हें (राहुल) हराने जा रही हैं और वायनाड में भी उनकी हार होगी। इसलिए चुनाव लड़ने के लिए उन्हें किसी पड़ोसी देश की सीट खोजनी होगी। गोयल ने आगे कहा कि राहुल में सीपीआई के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है, जबकि वो वायनाड में उसी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि वायनाड से पर्चा भरने के बाद हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि वे अपने चुनावी अभियान में सीपीएम के खिलाफ नहीं बोलेंगे।
हार के डर से भागे वायनाड: बता दें कि पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के अमेठी के साथ वायनाड से भी चुनाव लड़ने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मैंने राहुल की कई फोटो सीताराम येचुरी के साथ देखी हैं। वो इसलिए अमेठी से भागे हैं क्योंकि उन्हें पता है अमेठी में स्मृति ईरानी से हार का मुंह देखना पड़ेगा। गोयल ने आगे कहा कि राहुल गांधी वायनाड में लेफ्ट के खिलाफ चुनाव लड़ रहें है लेकिन उसी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलने की बात कह चुके हैं। बकौल गोयल वे डरे हुए हैं, लोकतंत्र में अगर कोई नेता विपक्ष के खिलाफ नहीं बोलेगा तो वो देश की सेवा करने के लायक नहीं हो सकता।
National Hindi News, 21 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
चुनाव लड़ने के लिए दूसरे देश में तलाशे सीट: पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी को अमेठी में स्मृति ईरानी हराने जा रही हैं और वायनाड में भी उनकी हार होगी। इसलिए चुनाव लड़ने के लिए अब उन्हें पड़ोसी मुल्क की सीट तलाशनी चाहिए।
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अभी अमेठी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने मोदी लहर के बीच पिछले लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अमेठी में हराया था। हालांकि स्मृति ईरानी इस बार फिर से 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से ही राहुल को चुनौती दे रही हैं। जबकि राहुल अमेठी के अलावा केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।