लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पहले हुए बिहार में एक चुनावी सर्वे में बीजेपी-जदयू नेतृत्व वाली एनडीए को 34 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, इस सर्वे में महागठबंधन को 6 सीटें मिल रही हैं। नीलसन-एबीपी की ओर से बिहार की 40 सीटों पर ये सर्वे किया गया है। सर्वे के मुताबिक खास बात ये है कि कांग्रेस बिहार में अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी।
National Hindi News, 2 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
एनडीए को मिल रही भारी बढ़त: बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए किए गए नीलसन-एबीपी के सर्वे के मुताबिक एनडीए को 34 सीटों पर जीत हासिल होगी। एनडीए के घटक दलों की बात करें तो नीतीश कुमार की जदयू को 12 सीटें तो एलजेपी को 6 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है। बता दें कि बिहार में बीजेपी और जदयू 17-17 जबकि एलजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
यूपीए को भारी नुकसान: अगर नीलसन-एबीपी सर्वे की माने तो बिहार में यूपीए को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। सर्वे के मुताबिक यूपीए को महज 6 सीटों पर जीत हासिल होगी। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी को 5 सीट जबकि हाल ही में बीजेपी से अलग हुई आरएलएसपी को सिर्फ एक सीट पर जीत मिलने की संभावना है। खास बात ये है कि इस सर्वे में कांग्रेस को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है।
टीवी 9 और सी-वोटर के सर्वे में एनडीए यूपी में नुकसान: बता दें कि एक और निजी सर्वे में भी एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है। टीवी 9 और सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक में बिहार में एनडीए को 40 में से 36 सीट जबकि यूपीए को महज 4 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं। बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो यहां एनडीए को नुकसान हो सकता है। सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर एनडीए को केवल 28 सीटों पर ही बढ़त मिलने की संभावना है जबकि महागठबंधन को 48 सीटों पर आगे दिखाया गया है। यहां यूपीए को महज 4 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं।
बिहार में कब होंगे चुनाव: बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल, दूसरे चरण का 18 अप्रैल, तीसरे चरण का 23 अप्रैल, चौथे चरण का 29 अप्रैल, पांचवे चरण का 6 मई, छठें चरण का 12 मई और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को मतदान होगा।
महागठबंधन: बता दें कि बिहार में इस बार आरजेडी सर्वाधिक 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस 9 सीट, वीआईपी और जीतनराम मांझी की पार्टी हम 3-3 और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

