Lok Sabha Election 2019 के लिए उत्तर प्रदेश की इटावा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राम शंकर कठेरिया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती को निशाने पर लिया और कहा, ‘अब हमारी सरकार है किसी ने उंगली उठाई तो वो उंगली तोड़ दी जाएगी।’ उन्होंने यह बयान एक चुनावी जनसभा के दौरान दिया। कठेरिया फिलहाल आगरा से सांसद हैं लेकिन इस बार उन्हें पार्टी ने इटावा से टिकट दिया है। मोदी सरकार में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रह चुके कठेरिया फिलहाल राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष भी हैं।
ये है कठेरिया का पूरा बयानः उन्होंने यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘मायावती ने मुझ पर कई मुकदमे चलवाए, लेकिन मैंने लड़ाई जारी रखी और वो कभी मुझे जेल में नहीं डाल पाईं। आज केंद्र और राज्य दोनों जगह हमारी सरकार है। अगर अब किसी ने हम पर उंगली उठाई तो उसकी उंगली तोड़ दी जाएगी।’ कठेरिया का यह बयान इटावा में चुनाव प्रचार के दौरान गुरुवार (28 मार्च) को सामने आया था।
National Hindi News Today LIVE: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
किसी ने आंख उठाई तो उसी की भाषा में जवाब देंगेः कठेरिया ने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘मायावती ने कई बार मुझे जेल भेजने की कोशिश की। उन्होंने मेरे खिलाफ 29 मुकदमे चलाए। लेकिन मैं कभी भी डरा नहीं। मैं पूरे विश्वास के साथ लड़ा। मैं वादा करता हूं अगर कोई हमारी तरफ आंख उठाकर भी देखेगा तो उसको उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा। मैं हर हाल में आपका साथ देने का वादा करता हूं।’
[bc_video video_id=”6007039664001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
सपा-बसपा के साथ को बताया स्वार्थ का बंधनः उल्लेखनीय है कि पार्टी ने आगरा से उनकी उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री एसपी सिंह बघेल को टिकट दिया गया है। कठेरिया ने सपा-बसपा-रालोद गठबंधन को ‘स्वार्थ का बंधन’ करार दिया। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सात चरणों में मतदान होगा।
