Lok Sabha Election 2019 में चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सरेआम थप्पड़ मारने वाला शख्स अब अपनी हरकत को लेकर दुखी है। 4 मई को हुई इस घटना पर उक्त शख्स ने गुरुवार (9 मई) को एक बयान दिया है। उसने यह भी कहा कि उसे नहीं पता उसने केजरीवाल को क्यों मारा। इस शख्स की पहचान मोती नगर के रहने वाले सुरेश के रूप में हुई थी। थप्पड़ मारने की यह घटना पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर की है।

‘मुझसे किसी ने ऐसा करने को नहीं कहा’: हफ्तेभर पुरानी इस घटना पर अब सुरेश ने कहा, ‘मेरा किसी राजनीतिक पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। मुझसे किसी ने ऐसा करने के लिए नहीं कहा। पुलिस ने भी मेरे साथ बदसलूकी नहीं की। उन्होंने सिर्फ यह कहा कि मैंने जो किया वह गलत था।’

National Hindi News, 10 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

Report Card of Your MP

क्या हुआ था उस दिनः 4 मई को आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल एक खुली जीप से लोगों का अभिवादन कर रहे थे। इसी दौरान मरून शर्ट पहने एक युवक (सुरेश) अचानक आया और जीप पर चढ़कर केजरीवाल पर हमला बोल दिया। इसके बाद आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने तुरंत उसे नीचे उतारा और कथित तौर पर उसकी पिटाई भी की।

दिल्ली की लोकसभा सीटों की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

 

कई बार शिकार हो चुके हैं केजरीवालः उल्लेखनीय है कि केजरीवाल के साथ इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्हें एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद उसी साल एक रोड शो के दौरान दिल्ली में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने भी थप्पड़ मारा था। बता दें कि पिछले साल दिल्ली सचिवालय में घुसकर भी एक शख्स ने उन पर हमले की कोशिश की थी। दिल्ली में ही एक महिला ने उन पर स्याही भी फेंकी थी।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019