General (Lok Sabha) Elections 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर बिना नाम लिए निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में नाकामपंथियों की सरकार है। वह नई व्यवस्था बनाने आए थे, पर खुद अव्यवस्था का नया नाम बनकर रह गए। उन्होंने (आप वालों ने) अपनी नाकामी का ठीकरा किसी और पर फोड़ा। वे सब नाकारात्मकता से भरे हैं। पीएम ने इसके अलावा अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए यह भी कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) ने इस देश से टैक्स का जाल खत्म किया। हमने इसे ऐसे तैयार किया, ताकि इंस्पेक्टर राज से मुक्ति मिल सके।

राजधानी दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में बुधवार (आठ मई, 2019) को चुनावी जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में देश में जो बड़े फैसले लिए गए, उसमें जनता ने हमेशा उनका साथ दिया। वीआईपी वाली लाल बत्ती अगर नेताओं और अफसरों की गाड़ी से उतरी है तो, इसका कारण आम लोग ही हैं। पूरी सरकार आज आपके मोबाइल फोन की पहुंच में आ पाई है तो, इसका कारण भी आप हैं।

बकौल पीएम, “GST ने देश में टैक्स का जाल खत्म किया है, GST को इस तरह डिज़ाइन किया गया है जिससे देश को इंस्पेक्टर राज से मुक्ति मिले। जब साफ नीयत से काम होता है, ईमानदारी से अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रयास किया जाता है, तो नतीजे भी मिलते है। जो महंगाई देश के हर चुनाव मे सबसे बड़ा मुद्दा होती थी, वह आज कैसे नियंत्रण में है, विपक्ष के लोग चाहकर भी उस पर कुछ बोल नही पा रहे हैं।” सुनें, PM मोदी का भाषण यहांः

Live Blog

Highlights

    22:05 (IST)08 May 2019
    'कांग्रेस मुक्त भारत की जगह अब चौकीदार...का नारा लगने लगा'

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि पहले नारा था कांग्रेस मुक्त भारत का, लेकिन अब यह नारा सुनाई नहीं देता। अब नया नारा चौकीदार....(रैली में भीड़ ने कहा- चोर है) लगने लगा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने या उनकी पार्टी ने ''चौकीदार चोर है'' का नारा नहीं दिया है। यह नारा दरअसल देश के युवा और किसानों ने दिया है। उन्होंने मध्यप्रदेश में कर्ज माफी पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरते हुए कहा कि उनके भाई और रिश्तेदारों तक का कर्जा माफ हुआ है। रैली में राहुल ने पीएम मोदी को फिर से राफेल मुद्दे पर 15 मिनट बहस करने की चुनौती दी।

    ग्वालियर के फूलबाग मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में रैली करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत का नारा गायब हो गया। क्या, एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात और कर्नाटक में कांग्रेस गायब हो गई। अब नया नारा जनता ने बना लिया है। जैसे ही राहुल गांधी ने चौकीदार बोला, रैली की भीड़ चिल्लाई ...चोर है। उन्होने कहा कि यह नारा कांग्रेस ने नहीं युवाओं और किसानों और आम जन ने बनाया है।

    21:32 (IST)08 May 2019
    वोटों के लिए नफरत फैलाती है भाजपा : राज बब्बर

    उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने बुधवार को कहा कि भाजपा वोटों के लिए नफरत फैलाती है। बब्बर ने एक चुनावी जनसभा में कहा कि भाजपा लोगों का मन विकास के मुददों से हटाने की कोशिश कर रही है और उन्हें सांप्रदायिकता की ओर ले जा रही है। वह सांप्रदायिक नफरत फैलाकर वोट मांग रही है।

    उन्होंने कहा कि अधिकांश विकास कार्य कांग्रेस सरकार के समय हुए क्योंकि पार्टी गरीबों, पिछडों और दबे कुचलों की आवाज है। बब्बर ने कहा कि कांग्रेस हर जाति, धर्म के लोगों और हर भौगोलिक क्षेत्र के लिए विकास कार्य करने में सक्षम है। केवल कांग्रेस देश को विकास के रास्ते पर ले जा सकती है।

    21:02 (IST)08 May 2019
    गंभीर का वादा- गाजीपुर लैंडफिल को हरित क्षेत्र में बदलेंगे, यमुना को भी कराएंगे साफ

    क्रिकेट से राजनीति में आये गौतम गंभीर ने वादा किया है कि अगर वह लोकसभा चुनाव जीतते हैं तो गाजीपुर लैंडफिल (ढलाव क्षेत्र) को हरित क्षेत्र में तब्दील करने, कचरे का उपयोग ऊर्जा बनाने में करने, यमुना की सफाई की परियोजना और पूर्वी दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय का परिसर बनाने की योजना पर काम करेंगे।

    भाजपा के गंभीर ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को ‘‘दृष्टिकोण पत्र’’ जारी किया जहां से वह आप की आतिशी मार्लेना और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। गंभीर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं गाजीपुर लैंडफिल को उसी तरीके से हरित क्षेत्र में बदलना चाहता हूं जैसे करनाल बाईपास को किया गया। हम काफी मात्रा में इकट्ठा हुए कचरे से ऊर्जा बनाने का भी प्रयास करेंगे।’’

    पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि उनका फाउंडेशन ‘‘नमामि गंगे’’ परियोजना के साथ काम कर रहा है ताकि यमुना नदी को साफ किया जा सके और यह काम उनके राजनीति में आने से काफी पहले से किया जा रहा है।


    20:48 (IST)08 May 2019
    वीडियोः राजीव गांधी को लेकर फिर बोले PM, जानें क्या कहा
    20:03 (IST)08 May 2019
    बीजेपी के पूर्व CM को कांग्रेसियों ने भेजे बादाम और आईड्रॉप, बताई ये वजह

    चुनावी माहौल के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता इन दिनों आई ड्रॉप, बादाम और च्यवनप्राश भेज रहे हैं। बुधवार को भी कुछ कांग्रेस समर्थकों ने लिफाफे में पूर्व सीएम के पते पर ये चीजें भेजीं। उनसे जब इसके पीछे का कारण पूछा गया, तब उन्होंने 'एएनआई' को बताया- वह (शिवराज) कर्जमाफी और मौजूदा राज्य सरकार के अन्य फैसलों को लेकर झूठ बोलते हैं। हम चाहते हैं कि वह असलियत जान लें, पर ऐसा लगता है कि उनकी आंखों की रोशनी, याददाश्त कमजोर पड़ चुकी है। उनकी इसी समस्या का इलाज हो सके, इसलिए हमने उन्हें ये सारी चीजें भेजीं।

    19:53 (IST)08 May 2019
    प्रियंका ने दी चुनौती- नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर आखिरी 2 चरण का चुनाव लड़े बीजेपी

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिना किसी का नाम लिए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ बीजेपी को चुनाव के आखिरी दो चरण वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और नोटबंदी जैसे मुद्दों पर लड़ने चाहिए। दिल्ली में बुधवार को एक जन सभा के दौरान उन्होंने कहा, "एक दिल्ली की लड़की आपको खुली चुनौती दे रही है। चुनाव के आखिरी दो चरण नोटबंदी पर लड़िए, जीएसटी पर लड़िए। महिलाओं की सुरक्षा पर लड़िए और उन वादों पर लड़िए जो आपने पूरे देश के नौजवानों से झूठे वादे किए। धोखा दिया उन पर लड़िए।"

    बकौल प्रियंका, "उनकी (बीजेपी वालों की) स्थिति उन बच्चों जैसी है, जो होमवर्क किए बगैर ही स्कूल चले आते हैं। शिक्षक जब उनसे पूछता है- क्या करूं? नेहरू जी ने मेरा पर्चा ले लिया, छुपा दिया। मैं क्या करूं, इंदिरा जी ने कागज की कश्ती बना दी मेरे होमवर्क की और किस पानी में डुबो दी।"

    19:22 (IST)08 May 2019
    विजेंद्र के लिए प्रियंका ने किया प्रचार, मांगे वोट

    कांग्रेस महासचिव ने बुधवार शाम दक्षिणी दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार और जाने माने बॉक्सर विजेंद्र सिंह के समर्थन में दक्षिणपुरी इलाके में रोडशो में हिस्सा लिया।

    19:11 (IST)08 May 2019
    कांग्रेस का नहीं बल्कि देश के युवाओं और मजदूरों का नारा है 'चौकीदार चोर है'- राहुल गांधी

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस की जनसभाओं में लगाया जा रहा ‘‘चौकीदार चोर है’’ का नारा कांग्रेस पार्टी का न होकर, हिन्दुस्तान के युवाओं और मजदूरों का नारा है। भिंड लोकसभा सीट के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया के लिए आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने नहीं निकाला है ‘चौकीदार चोर है’ वाला नारा। यह नारा हिन्दुस्तान के युवाओं का नारा है, हिन्दुस्तान के मजदूरों को नारा है।’’

    19:04 (IST)08 May 2019
    भोपाल में दिग्विजय सिंह और कंप्यूटर बाबा ने हजारों साधु-संतों संग किया रोड शो

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं भोपाल लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह और कंप्यूटर बाबा ने हजारों साधु-संतों के साथ यहां मुस्लिम बहुल इलाके में बुधवार को रोड शो किया। इस दौरान ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाये। शहर के भवानी चौक से लाल परेड ग्राउंड तक रोड शो आयोजित किया गया।

    दिलचस्प बात यह है कि रोड शो के दौरान दिग्विजय सिंह और कम्प्यूटर बाबा को घेरे हुए कई महिला और पुरुष सादे कपड़ों में भगवा गमछे ओढ़े हुए थे। इनमें से कुछ लोगों ने दावा किया कि वे पुलिसकर्मी हैं। इसकी फुटेज भी स्थानीय टीवी चैनलों में दिखायी गयी।

    19:02 (IST)08 May 2019
    राहुल का तंज- 10-15 शेर गुजरात से मप्र भेज दीजिए

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल इलाके में स्थित कुनो नेशनल पार्क को गुजरात के गिर अभयारण्य से शेर स्थानांतरित करने की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि इसमें कंजूसी मत करिये नहीं तो जैसे ही गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनेगी, वह यह काम करेगी।

    गांधी ने यहां बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यहां सेंचुरी तैयार है। हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी सेंचुरी है। 10-15 बब्बर शेर गुजरात से इधर भेज दीजिये। फायदा हो जायेगा मुरैना का। इतनी कंजूसी मत करिये और आप नहीं करेंगे तो जैसे ही गुजरात में कांग्रेस की सरकार आयेगी, हम पहला काम मुरैना को बब्बर शेर देने का कर देंगे।’’

    18:42 (IST)08 May 2019
    गंभीर ने केजरीवाल को दी बहस की चुनौती, बोले- जगह व तारीख चुने लें

    पूर्व क्रिकेटर, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और आम चुनाव में पूर्वी दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक को बहस की चुनौती दे डाली...पढ़ें पूरी खबर।

    17:52 (IST)08 May 2019
    'पिछड़ों के वोट बांटने के लिए BJP ने SP चीफ के घर में भी डाली डकैती'

    बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को भाजपा पर पिछड़े वर्ग के वोट बांटने के लिये विभिन्न बिरादरियों के छोटे—छोटे संगठन बनवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसके लिये भगवा दल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के घर में भी डकैती डाल दी है। मायावती ने सपा—बसपा—रालोद की संयुक्त रैली में कहा कि वर्ष 2007 में बसपा द्वारा सामाजिक भाईचारे के आधार पर सरकार बनाये जाने से बौखलाई भाजपा ने अति पिछड़ी जातियों के कुछ ''स्वार्थी लोगों'' को पकड़ लिया और पिछड़े वर्ग का वोट बांटने के लिये उनकी पार्टियां बनवा दीं। जब लोकसभा और विधानसभा का चुनाव होता है तो भाजपा उनमें से कुछ पार्टियों के उम्मीदवारों को पैसा देकर बैठा देती है या फिर उन्हें एक—दो सीट दे देती है और उसकी आड़ में उनके समाज का वोट लेती है।

    17:15 (IST)08 May 2019
    SC ने EC से कहा- तेज बहादुर की शिकायत पर गौर करें

    उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को निर्वाचन आयोग से कहा कि वह सीमा सुरक्षा बल के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव का वाराणसी संसदीय सीट पर नामांकन रद्द होने के मामले में उसकी शिकायतों पर गौर करे। यादव ने वाराणसी संसदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया था।

    प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने निर्वाचन आयोग के वकील से कहा कि वह आवश्यक निर्देश प्राप्त करके बृहस्पतिवार को उसे अवगत करायें। तेज बहादुर यादव के वकील प्रशांत भूषण ने शीर्ष अदालत के एक फैसले का हवाला दिया और कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान भी चुनाव याचिका दायर की जा सकती है।

    15:31 (IST)08 May 2019
    भोपालः साध्वी प्रज्ञा ने जारी किया अपना संकल्प पत्र

    कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं भोपाल लोकसभा सीट के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की तर्ज पर इसी सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए बुधवार को अपना संकल्प-पत्र जारी किया। इस संकल्प-पत्र में उन्होंने युवाओं में उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को 50 लाख रूपये तक का ऋण बिना किसी सिक्योरिटी के देने एवं वर्ष 2014 तक देश में 50,000 नये स्टार्टअप स्थापित करने में भोपाल को प्रोत्साहन के लिए संगठित प्रयास का वादा किया है।

    इसके अलावा, प्रज्ञा ने इसमें किसान कल्याण का लक्ष्य सुनिश्चित करने के साथ-साथ देशभर में वेयरहाउस नेटवर्क के तहत भोपाल को वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक हब बनाने का वादा किया है। इसमें राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड और खुदरा कारोबार की वृद्धि के लिए राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति का लाभ भोपाल में सुनिश्चित करने की बात शामिल है।

    15:04 (IST)08 May 2019
    'जिसने किसानों को लूटा, उसे ये चौकीदार कोर्ट तक ले गया'

    पीएम मोदी ने हरियाणा के फतेहाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों और राबर्ट वाड्रा पर बिना नाम लिए तीखे हमले किए। पीएम ने कहा कि "जिस व्यक्ति ने किसानों को लूटा, उसे यह चौकीदार कोर्ट तक ले गया है। वह जमानत के लिए इन दिनों ईडी और अदालत के चक्कर लगा रहा है। वह अपने आप को शहंशाह समझता था, लेकिन इन दिनों घबराया हुआ है। मैं उसे जेल के दरवाजे तक ले आया हूं, अपना आशीर्वाद दीजिएगा तो मैं उसे अगले 5 सालों में जेल पहुंचा दूंगा।"

    पीएम मोदी ने सुरक्षा और भारत को विश्व शक्ति बनाने के मुद्दे पर कहा कि क्या कोई देश बिना अपनी सुरक्षा मजबूत करे, महाशक्ति बन सकता है? क्या कांग्रेस या महामिलावटी पार्टियां जनसभाओं में सुरक्षा के मुद्दे पर बोल सकती हैं? इतिहास में इन पार्टियों ने सुरक्षा के क्षेत्र में जो किया है, उसके चलते ये ऐसा कुछ भी नहीं कर सकते।

    14:31 (IST)08 May 2019
    प्रधानमंत्री मोदी का समय पूरा हो गया है: राहुल गांधी

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि बदलाव का समय आ गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘‘समय पूरा हो गया’’ है। गांधी ने दावा कि गरीबी उन्मूलन के लिए बड़ी संख्या में युवा और बुजुर्ग, कांग्रेस की ‘न्यूनतम आय योजना’- ‘न्याय’ के लिए मतदान कर रहे हैं और इससे साबित होता है कि ‘न्याय’ के विचार में कितना दम है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो वह इस योजना के तहत देश में 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 72,000 रुपए देगी।

    13:43 (IST)08 May 2019
    अरविंद केजरीवाल ने साधा प्रियंका-राहुल पर निशाना

    दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि वह (प्रियंका गांधी) अपना समय बर्बाद कर रही हैं। वह राजस्थान और मध्य प्रदेश में रैलियां क्यों नहीं कर रही हैं? वह उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के खिलाफ रैलियां कर रही हैं। वह दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रचार कर रही हैं। दोनों भाई-बहन उन जगहों पर नहीं जा रहे हैं, जहां उनकी भाजपा के साथ सीधी लड़ाई है।

    13:07 (IST)08 May 2019
    पीएम मोदी ने सिख दंगों को लेकर दिया बयान

    फतेहाबाद में पीएम मोदी ने 1984 के सिख दंगों पर कहा कि आपके 'चौकीदार' ने सिख समुदाय से वादा किया था कि 1984 दंगों के आरोपियों को सजा दिलाएंगे। मुझे इस बात की संतुष्टि है कि दोषियों को मौत की सजा या उम्रकैद होने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस दंगे में शामिल लोगों को पुरस्कृत कर रही है।

    12:49 (IST)08 May 2019
    राबड़ी देवी ने पीएम मोदी को बताया 'जल्लाद'

    बिहार की पूर्व सीएम और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने बुधवार को अपने एक बयान में पीएम मोदी को 'जल्लाद' बता दिया है। दरअसल मंगलवार को प्रियंका गांधी ने अपने एक बयान में पीएम मोदी की तुलना दुर्योधन से की थी। जब इस बारे में राबड़ी देवी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "उन्होंने दुर्योधन बोल के गलत किया है, दूसरा भाषा बोलना चाहिए उनको, वो सब तो जल्लाद हैं जल्लाद। जो जज को और पत्रकारों को मरवा देता है, उठवा लेता है, ऐसे आदमी का मन और विचार कैसा होगा, खूंखार होगा।"

    11:55 (IST)08 May 2019
    त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा सीट पर होगा पुनर्मतदान

    चुनाव आयोग ने त्रिपुरा की पश्चिमी लोकसभा सीट पर 168 पोलिंग बूथ पर हुए मतदान को कैंसिल कर दिया है और अब इस सीट पर फिर से मतदान कराया जाएगा। यहां बीती 11 अप्रैल को मतदान हुआ था। अब इस सीट के 168 पोलिंग बूथ्स पर 12 मई को सुबह 7 बजे से शुरु होकर शाम के 5 बजे तक पुनर्मतदान होगा।

    11:50 (IST)08 May 2019
    तेज बहादुर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने EC को सुनवाई करने कहा

    उच्चतम न्यायालय ने चुनाव आयोग से बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव की तरफ से उठाई गई आपत्तियों को सुनने को कहा। वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ खड़े होने वाले यादव का नामांकन रद्द कर दिया गया था। उच्चतम न्यायालय ने बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव की आपत्तियों को जांचने के बाद चुनाव आयोग को कल उसे इस बारे में अवगत कराने को कहा।

    10:52 (IST)08 May 2019
    राहुल गांधी ने कोर्ट की अवमानना मामले में बिना शर्त माफी मांगी

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोर्ट की अवमानना मामले में बिना शर्त माफी मांग ली है। दरअसल राफेल मामले पर बीते दिनों दिए गए कोर्ट के फैसले पर राहुल गांधी ने कहा था कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया है कि 'चौकीदार चोर है'। राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी सुप्रीम कोर्ट चली गई थीं और राहुल के बयान को कोर्ट की अवमानना बताया था। अब राहुल गांधी ने कोर्ट में हलफनामा देकर इस मामले में माफी मांग ली है।

    10:23 (IST)08 May 2019
    कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को बताया 'आधुनिक औरंगजेब'

    कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने अपने एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'आधुनिक औरंगजेब' बताया है। संजय निरुपम वाराणसी में पत्रकारों से बात कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर के कॉरिडोर के लिए मोदी जी के इशारे पर मंदिरों को तुड़वाया गया और बाबा के दर्शन के लिए जो चार्ज लगाया गया है। वह इस बात का सबूत है कि जो काम औरंगजेब नहीं कर पाया, वो मोदी जी कर रहे हैं।