Lok Sabha Election 2019 के रंग में पूरा देश रंग चुका है। जगह कोई भी हो, चर्चा चुनाव की ही चलती नजर आती है। कोई पीएम मोदी का पक्ष रखता है तो कोई कांग्रेस के राहुल गांधी का। वहीं, कुछ लोग गठबंधन सरकार बनने का भी दावा कर रहे हैं। इस चुनावी माहौल के बीच हमने देवभूमि हरिद्वार और ऋषिकेश में लोगों के मन की बात जानने की कोशिश की। उत्तराखंड की अहम सीटों में एक हरिद्वार में 11 अप्रैल को वोटिंग होने वाली है। इस बार मैदान में बीजेपी ने रमेश पोखरियाल निशंक और कांग्रेस ने अंबरीश कुमार को उतारा है। पिछली बार हरिद्वार की सीट बीजेपी ने जीती थी। बता दें कि हरिद्वार में कुल 1,642,873 मतदाता हैं।
कौन बनेगा पीएम? ऋषिकेश में रहने वाले रामरतन सिंह फौज से रिटायर्ड हैं। वे कहते हैं कि देश में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी से बेहतर कोई और उम्मीदवार नहीं है। कांग्रेस राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट कर रही है। वे कई मौकों पर पहले से बेहतर जरूर नजर आए, लेकिन इस महत्वपूर्ण पद को संभालने के लिए अभी पूरी तरह परिपक्व नहीं हैं। इनके अलावा ममता बनर्जी, मायावती और मुलायम सिंह जैसे नेताओं को जनता पहले भी बखूबी देख चुकी है। ऐसे में उन पर विश्वास जताना थोड़ा मुश्किल लगता है।
National Hindi News, 10 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर पढ़ें एक ही जगह
बीजेपी पर ही भरोसा क्यों? हरिद्वार के स्थानीय निवासी सुरेश उपाध्याय मानते हैं कि बीजेपी के राज में किसी भी तरह के घोटाले की बात सामने नहीं आई, जो जनता को उस पर दोबारा भरोसा जताने के लिए प्रेरित करेगी। इसके अलावा सड़क और रेल मार्ग पर काफी काम हुआ, जिससे हरिद्वार और ऋषिकेश में पर्यटन बढ़ा है। वहीं, कई अन्य योजनाएं ऐसी हैं, जिनसे आम जनजीवन में सुधार आया है।
Haridwar Constituency के बारे में जानें पूरी डिटेल
कांग्रेस को वोट क्यों नहीं? हरिद्वार घूमने आए अमित गुप्ता कहते हैं कि कांग्रेस के पास इंदिरा गांधी जैसे चेहरे की कमी है। यही वजह है कि यह पार्टी लगातार कमजोर होती जा रही है। प्रियंका गांधी को राजनीतिक मैदान में उतारकर अच्छा कदम बढ़ाया गया, लेकिन उनके चुनाव न लड़ने की घोषणा ने कांग्रेस के इस मास्टर स्ट्रोक की धार काफी कम कर दी है। लोगों को लगता है कि प्रियंका हर बार की तरह चुनाव के लिए आई हैं और फिर लापता हो जाएंगी।
Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019
बीजेपी के लिए क्या नुकसानदायक? : ऋषिकेश के स्थानीय निवासी ऋतिक पेशे से कारोबारी हैं। वे मानते हैं कि बीजेपी ही इस बार भी सत्ता में लौटेगी, लेकिन उसकी राह काफी मुश्किल है। इसके लिए ऋतिक नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों को जिम्मेदार मानते हैं। वे कहते हैं कि नोटबंदी ने व्यापार पर काफी बुरा असर डाला। वहीं, जीएसटी ने काम-काज की मुश्किलें बढ़ा दीं, जिससे व्यापारी वर्ग पार्टी से खासा नाराज है। इन चुनावों में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
गंगा कितनी निर्मल? : हरिद्वार-ऋषिकेश के लोगों का मानना है कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को स्थानीय मुद्दों को लेकर उपजी नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। हरिद्वार में रहने वाले रमेश जायसवाल कहते हैं कि नमामि गंगे अभियान के तहत काम हुआ, लेकिन यह पूरी तरह कारगर नहीं है। इस वक्त उत्तराखंड और केंद्र दोनों जगह बीजेपी की सरकार है। ऐसे में स्थानीय मुद्दों जैसे ट्रांसपोर्ट, रिश्वतखोरी और सड़क आदि पर काम न होना पार्टी के लिए खतरा साबित हो सकता है। हरिद्वार और ऋषिकेश विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी हैं, लेकिन पर्यटकों के लिए यहां पूरी तरह सुख-सुविधाओं की अब भी कमी है। बाहर से आने वाले अब भी ट्रैफिक जाम आदि से जूझते हैं।
बालाकोट एयर स्ट्राइक कितनी असरदार? : लोगों का मानना है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक बीजेपी के लिए संजीवनी का काम करेगी। मेरठ से ऋषिकेश पहुंचे सुनीत अवस्थी कहते हैं पाकिस्तान पर हुई इस कार्रवाई ने आम जनमानस पर काफी गहरा असर छोड़ा है। युद्ध जैसे माहौल बनने के बावजूद पाकिस्तान को बिना लड़े ही चौतरफा घेरने जैसा काम इतिहास में कभी नहीं देखा। इस मामले में पाकिस्तान को पहली बार घुटने टेकते हुए देखा है। विदेश नीति के मामले में भारत का एक अलग ही रूप नजर आया, जिससे बीजेपी की छवि मजबूत हुई है।
हरिद्वार सीट का चुनावी गणित : उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों में से हरिद्वार को राज्य की सबसे मुश्किल सीट माना जाता है। पहले कांग्रेस और फिर बीजेपी का गढ़ बनने के बाद यह सीट पिछले 3 चुनाव से लगातार पाला बदल रही है। 2004 में सपा ने यहां बाजी मारी तो 2009 में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली। वहीं, 2014 में मोदी लहर ने इस सीट को भी बीजेपी के खाते में दर्ज करा दिया। फिलहाल इस सीट पर बीजेपी के रमेश पोखरियाल सांसद हैं, जो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।
इस बार इन पर दांव : बीजेपी ने यहां एक बार फिर रमेश पोखरियाल निशंक पर भरोसा जताया है। वहीं, कांग्रेस ने अंबरीश कुमार को मैदान में उतारा है। इनके अलावा बीएसपी से डॉ. अंतरिक्ष सैनी, उत्तराखंड क्रांति दल (डेमोक्रेटिक) से त्रिबीरेंद्र सिंह रावत, भारतीय सर्वोदय पार्टी से नरेंद्र चौहान, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से फुरकान अली एडवोकेट, बहुजन मुक्ति पार्टी ने भानपाल सिंह, हिंदुस्तान निर्माण दल ने रीनू, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया ने ललित कुमार और उत्तराखंड क्रांति दल ने सुरेंद्र कुमार उपाध्याय पर दांव खेला है।