Lok Sabha Election 2019 के लिए जेडीयू-एलजेपी से गठबंधन के चलते अपनी सीट जाने से नाराज हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। गुरुवार (28 मार्च) को हुई इस मुलाकात की तस्वीर को गिरिराज ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया। इसमें उन्होंने नीतीश को बेगूसराय बुलाने की भी बात कही। लंबी मान-मनौव्वल के बाद राजी हुए गिरिराज के आने से बेगूसराय की लड़ाई दिलचस्प हो गई है। यहां से सीपीआई के टिकट पर मैदान में उतरे जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार से गिरिराज सिंह का मुकाबला होगा। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ही कन्हैया की ‘क्राउड फंडिंग’ वाली वेबसाइट में भी तकनीकी खराबी की बात सामने आई थी।
नीतीश से मुलाकात के बाद क्या बोले गिरिराज? गिरिराज ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बिहार एनडीए के सबसे बड़े चेहरे और बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चुनाव समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनके निवास पर विचार-विमर्श हुआ। हमने मुख्यमंत्री को बेगूसराय आने का न्योता भी दिया। एनडीए के हर प्रत्याशी को जिताने के लिए कार्यकर्ता संकल्पित हैं।’ दरअसल गिरिराज फिलहाल नवादा से सांसद हैं लेकिन गठबंधन में यह सीट जेडीयू के खाते में चली गई। बीजेपी ने गिरिराज को इस बार नवादा के बजाए बेगूसराय से टिकट देने का फैसला किया है।’
National Hindi News Today LIVE: पढ़ें आज के बड़े अपडेट्स
बिहार NDA के सबसे बड़े चेहरे और बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी से चुनाव समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनके निवास पर विचार विमर्श हुई।
हमने मा० मुख्यमंत्री को बेगूसराय आने का न्योता भी दिया।
NDA के हर प्रत्यासी को जिताने के लिए NDA का हर कार्यकर्ता संकल्पित है। pic.twitter.com/FZS9F27EHh— Shandilya Giriraj Singh (मोदी का परिवार) (@girirajsinghbjp) March 28, 2019
कन्हैया से होगा मुकाबलाः गिरिराज ने 6 अप्रैल को बेगूसराय से नामांकन दाखिल करने का ऐलान किया है। उन्होंने शुक्रवार (29 मार्च) से प्रचार अभियान शुरू करने की बात भी कही। यहां उनका मुकाबला पहली बार चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार से है। कन्हैया जेएनयू में नारेबाजी को लेकर हुए विवाद के बाद खासे सुर्खियों में रहे थे।

