Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। इतना ही नहीं निशाना साधने के लिए एक से एक तरीके आजमाए जा रहे हैं। इस क्रम में नया नाम हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का का है।

खट्टर ने करनाल में एक चुनावी सभा के दौरान पीएम के नाम के जरिये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। अपने भाषण में खट्टर ने कहा, ‘हमारे घर में, हमारे पड़ोस में एक नया जन्मा बालक है. अगर कोई कह दे इस बालक का नाम रखना है. दो नामों में से कौन सा रखोगे, नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी? क्या रखोगे? नरेंद्र मोदी ‘

खट्टर के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों ने खट्टर के भाषण पर खूब मजे लिए। एक यूजर ने कहा, खट्टर तो नहीं रखेंगे। एक अन्य यूजर @ConnectwithJaya ने कहा, मोदी और गांधी तो सरनेम हैं. बोलने से पहले सोचना जरूरी होता है। एक यूजर @REF787 ने लिखा, किसी मोदी का पूत होगा तो वह मोदी surname रखेगा खट्टर या गांधी नहीं ऐसे है गांधी से होगा तो गांधी रखेगा। हां मनोहर लाल आजकल कोई नहीं रखेगा।

यूजर @MDurgesh13 ने लिखा, आपने तो जाति बंधन ही मुक्त कर दिया। जाट का नाम मोदी या गांधी होगा तो कैसा लगेगा। गुजराती जाट कश्मीरी जाट। इससे पहले मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘राहुल जी 15 साल का हिसात अमेठी भी मांगेगी, और जब जाओगे केरल जिस सीट से लड़ोगे, वो भी पूछेंगे। अमेठी में क्या कर के आए हो।?

अमेठी के हिसाब में कुछ किया होगा तो वायनाड वाले भी जिताएंगे वर्ना वो भी धक्का मार के कह देंगे, जाओ उसी अमेठी जहां से आए हो।’ इससे पहले हरियाणा में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधे मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। कांग्रेस ने हरियाणा में इस बार अपने पुराने दिग्गजों को आजमाने का फैसला किया है।

वहीं इंडियन नेशनल दल में टूट के बाद राज्य में समीकरण थोड़े बदल गए हैं। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस के प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। राहुल ने यमुनानगर के साथ ही करनाल में भी रोड शो किया था। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे।