Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश की भोपाल सीट चर्चा के केंद्र में हैं। यहां से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बीच मुकाबला है। ऐसे में बुधवार (8 मई) को भोपाल में दिग्विजय के पक्ष में निकाले गए रोड शो के दौरान कुछ लोगों ने पीएम मोदी के समर्थन में मोदी-मोदी का नारा लगा दिया। इसके बाद नारा लगाने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि अभी तक चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दिग्विजय का रोड शो कंप्यूटर बाबा की अगुवाई में शुरू हुआ था। इससे पहले रोड शो की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को सिविल वर्दी में तैनात किया गया था, साथ ही उन्होंने भगवा साफा भी पहना था। जिसको लेकर काफी विवाद हुआ।

RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग

बता दें कि भोपाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में कम्प्यूटर बाबा के साथ सैकड़ों साधु खुलकर प्रचार कर रहे हैं। इस क्रम में आज दिग्विजय ने कंप्यूटर बाबा के साथ रोड शो किया। इस दौरान कुछ लोगों के समूह ने रोड शो के दौरान जमकर मोदी-मोदी के नारे लगाए। जिसके बाद बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को कंप्यूटर बाबा की अगुवाई में साधु-संत समाज दिग्विजय सिंह की जीत के लिए हठ योग पर बैठे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिग्विजय के पक्ष में करीब 2000 से अधिक साधु-संतों ने भोपाल में डेरा डाला हुआ है। भोपाल लोकसभा सीट पर 12 मई को मतदान होगा।

गौरतलब है कि इससे पहले दिग्विजय के रोड शो में पुलिसकर्मियों की सिविल ड्रेस में तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह गले में भगवा दुपट्टा डाले हुए दिखाई दे रहे थे। इस मामले के तूल पकड़ते देख भोपाल के डीआईजी ने कहा कि रोड शो की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को सिविल वर्दी में खड़ा किया गया था, लेकिन किसी ने भी भगवा साफा नहीं पहना है।