आयकर अधिकारियों ने शनिवार (30 मार्च) को डीएमके के वरिष्ठ नेता दुरईमुरुगन के वेल्लोर जिले के कटपदी स्थित आवास पर छापेमारी की। उन पर चुनाव में अघोषित धन के इस्तेमाल का संदेह है। पड़ोसी राज्य कर्नाटक में हाल ही में हुई आयकर छापेमारी के चलते राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया था। आयकर अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग का उड़न दस्ता देर रात डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कझगम) के कोषाध्यक्ष के आवास पर पहुंचा और शनिवार की अलसुबह तक छापेमारी की। इस मामले में डीएमके नेता ने भी प्रतिक्रिया दी है।

दुरईमुरुगन का बयानः डीएमके नेता दुरईमुरुगन ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यह मोदी सरकार की गलतफहमी है कि हम पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी करवाने से हम ‘मोदी जय’ का नारा नहीं लगाने लगेंगे। हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। हमारे खिलाफ मोदी सरकार द्वारा साजिश की गई है। इससे मोदी को राजनीति में कोई सफलता नहीं मिलेगी, यह केवल दोष और आलोचना लाएगा, यह एक साजिश है।’

अघोषित धन के इस्तेमाल का शकः आयकर विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने पीटीआई को छापेमारी की जानकारी दी। उन्होंने संकेत दिया कि यह छापेमारी कर चोरी और चुनाव में अघोषित धन के इस्तेमाल के संदेह में की गई है। डीएमके ने दुरईमुरुगन के बेटे डीएम काठिर आनंद को लोकसभा चुनाव में वेल्लोर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि अभी यह नहीं पता चला है कि छापेमारी के दौरान अघोषित धन बरामद हुआ है या नहीं। दुरईमुरुगन ने आरोप लगाया है कि यह छापेमारी कुछ नेताओं की साजिश है। उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘कर अधिकारी इस समझ के साथ लौटे हैं कि हमारे पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है।’ डीएमके नेता छापेमारी के समय पर सवाल कर रहे हैं।
National Hindi News Today LIVE: जानें दिनभर की अपडेट्स

[bc_video video_id=”6012473926001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

 

इन जगहों पर मारा छापाः कर्नाटक में 15-20 स्थानों पर गुरुवार ( 28 मार्च) तड़के कर अधिकारियों ने बेंगलुरु, मांड्या, मैसूर, हासन , रामनगर और शिवमोगा में छापेमारी की। कर्नाटक के लघु सिंचाई मंत्री सीएस पुट्टाराजू और उनके भतीजे और पीडब्ल्यूडी मंत्री एचडी रेवन्ना के करीबी सहयोगी उन लोगों में शामिल हैं जिनके आवास पर छापे मारे गए।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019