Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पूर्व सचिव और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी. सुधाकर रेड्डी ने रविवार (31 मार्च) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनाव में उम्मीदवारों को टिकट देने के लिए करोड़ों रुपए की मांग करती है। रेड्डी ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया है। उन्होंने दावा किया कि भ्रष्ट और खराब आचरण के कारण राज्य नेतृत्व विफल साबित हुआ है।
National Hindi News Today LIVE: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप: बता दें कि कांग्रेस छोड़ने वाले नेता सुधाकर रेड्डी ने राहुल गांधी को पत्र के माध्यम से भेजे अपने इस्तीफे में आरोप लगाया कि पैसे वाले नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया जा रहा है, जबकि पार्टी के मेहनती नेताओं की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कांग्रेस राज्य इकाई पर रुपए के बदले टिकट देने का आरोप भी लगाया है। गौरतलब है कि राहुल गांधी द्वारा राज्य में प्रचार अभियान की शुरुआत के लिए पहुंचने के कुछ ही घंटे पहले सुधाकर रेड्डी ने इस्तीफा दे दिया है।
[bc_video video_id=”6019914722001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
क्या बोले सुधाकर रेड्डी: कांग्रेस नेता रेड्डी ने पार्टी छोड़ने के बाद आरोप लगाया कि कांग्रेस अब अपने मूल सिद्धांतों से भटक गई है। पार्टी में 2018 के विधानसभा चुनाव, एमलसी चुनाव और अब लोकसभा चुनाव 2019 में भी पैसों वालों को तरजीह दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के लोगों की भावनाओं को नहीं समझ पा रही है।
तेलंगाना में कांग्रेस नेता छोड़ रहे पार्टी: बता दें कि तेलंगाना में कांग्रेस के कई नेता एक के बाद एक पार्टी छोड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस करीब आठ विधायक महीने भर के अंदर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल हो चुके हैं। बता दें कि हाल ही में पूर्व मंत्री डीके अरुणा भी बीजेपी में शामिल हो गईं थी। फ़िलहाल वो भाजपा उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं।