Lok Sabha Election 2019 के लिए प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की एक नई तस्वीर सामने आई है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक राहुल ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे हेलिकॉप्टर में आई किसी तकनीकी खराबी को दूर करने का प्रयास करते दिख रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार (10 मई) को राहुल प्रचार के लिए हिमाचल प्रदेश गए थे। वहीं उनके हेलिकॉप्टर में कोई समस्या आ गई थी। इसके बाद राहुल ने अपने हेलिकॉप्टर को ठीक करवाने के लिए किसी का इंतजार करने के बजाए खुद ही कमान संभाल ली।
फोटो के साथ लिखी यह बातः राहुल ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘अच्छे टीम वर्क का मतलब है सभी हाथ लगे हों। उना में हमारा हेलिकॉप्टर खराब हो गया था। हमने मिलकर काम किया और तेजी से ठीक कर दिया। शुक्र है समस्या गंभीर नहीं है।’ राहुल ने यह भी लिखा कि हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी के चलते अटक गया था। हमेशा की तरह टीम वर्क ने समस्या का हल जल्दी ढूंढने में मदद की।
RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग
National Hindi News, 12 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
राहुल ने दिलाई राजीव की यादः राहुल गांधी की तस्वीरों ने उनके दिवंगत पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की यादें ताजा कर दीं। राजीव प्रशिक्षित पायलट थे और प्रधानमंत्री बनने के बाद भी एविएशन सेक्टर में उनकी अच्छी-खासी रूचि थी।
हिमाचल प्रदेश की लोकसभा सीटों की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें
उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी इन दिनों बीजेपी के आरोपों के चलते खासे चर्चा में हैं। बीजेपी ने उन्हें ‘भ्रष्ट नंबर 1’ कहा था। इसके बाद बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा और शिरोमणि अकाली दल के मनजिंदर सिंह सिरसा ने उन्हें सबसे बड़ा मॉब लिंचर करार दिया था।