Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। राहुल गांधी की तरफ से नामांकन के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने भाई के लिए ट्विटर पर एक भावुक संदेश पोस्ट किया। पूर्वी उत्तरप्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका ने लिखा, ‘वायनाड मेरे भाई का ख्याल रखना, ये तुम्हें कभी निराश नहीं करेगा।’

प्रियंका ने यह भी लिखा कि मेरा भाई मेरा सबसे सच्चा दोस्त है, और जहां तक मैं जानती हूं वह सबसे हिम्मतवाला आदमी है। इससे पहले वायनाड से नामांकन के दौरान प्रियंका गांधी भी राहुल गांधी के साथ मौजूद थी। राहुल इस बार अमेठी के अलावा वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं विरोधी दलों ने राहुल के वायनाड से चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर उन पर निशाना साधना भी शुरू कर दिया है।

वाम दलों का कहना है कि वह राहुल गांधी को बताएंगे की ‘जमीन पर चुनावी लड़ाई किस तरह से लड़ी जाती है।’ वहीं कांग्रेस इस सीट से अपने पार्टी अध्यक्ष की जीत को लेकर सुनिश्चित है। इस सीट पर वामपंथी दल के एलडीएफ की तरफ से सीपीआई के पीपी सुनीर को मैदान में उतारा गया है। वहीं भाजपा की तरफ से तुषार वेल्लापल्ली चुनावी मुकाबले में हैं।

वायनाड सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। कांग्रेस ने 2009 के साथ ही 2014 में मोदी लहर को बावजूद इस सीट पर जीत दर्ज की थी। नामांकन करने के बाद राहुल ने प्रियंका के साथ यहां रोडशो किया। रोड शो में केरल कांग्रेस के लगभग सभी बड़े नेता मौजूद रहे। राहुल ने यहां कहा कि संघ और भाजपा दक्षिण की संस्कृति पर हमला कर रहे हैं।

राहुल ने कहा कि मैं यहां यह संदेश देने आया हूं कि देश पूरब से पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक एक है। उन्होंने कहा कि मैं उत्तर भारत के साथ ही दक्षिण भारत के साथ हूं। राहुल के वायनाड से चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर प्रदेश कांग्रेस में खासा उत्साह है। वहीं राहुल ने वाम दलों के खिलाफ कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

राहुल ने कहा कि मैं जानता हूं कि वाम दल मुझ पर जबानी हमले करेंगे। सीपीएम में शामिल मेरे भाई-बहनों के खिलाफ बोलेंगे लेकिन मैं चुनावी प्रचार अभियान के दौरान कुछ भी नहीं बोलने जा रहा हूं।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019