Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी ताकत झोंक दी है। लेकिन इस बीच कांग्रेस नेता और भोपाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने बुधवार को एक चुनावी सभा के दौरान मंच से कहा कि देश में से शनि उतरने वाले हैं, नरेंद्र मोदी जाने वाले हैं। दिग्विजय ने आगे कहा कि अरे नालायकों, सैकड़ों साल मुसलमानों का राज रहा तो तुम्हारे धर्म का कुछ नहीं बिगड़ा तो अब क्या बिगड़ेगा? बता दें कि दिग्विजय का बयान ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को ‘नीच’ कहे जाने वाले बयान को सही ठहराया था।

RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग 

क्या बोले दिग्विजय: बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे दिग्विजय सिंह ने मंच से कहा कि पिछले 5 साल में झूठ बोलने के अलावा मोदी जी ने कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि आजकल मोदी जी मुझसे काफी प्रभावित हैं, उनको सपने में भी दिग्गी राजा याद आता है। देश में से भी शनि उतरने वाले हैं, नरेंद्र मोदी जाने वाले हैं।

 

हिंदू धर्म के बहाने बीजेपी पर हमला: दिग्विजय ने कहा कि देश को चलाना है तो सबको साथ लेकर चलना पड़ेगा। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब इस देश के नागरिक हैं। कहते हैं हिंदू धर्म खतरे में है। अरे नालायकों 550 साल से मुसलमान का राज रहा, हमारे धर्म का कुछ नहीं बिगड़ा, तो अब क्या बिगड़ेगा? हमारा धर्म इतना नहीं जो किसी के कहने से बिगड़ जाए।